सामाजिक कार्य ,वोट नेता को ,राशन गरीब को

सामाजिक कार्य ,वोट नेता को ,राशन गरीब को

रिपोर्ट-सनी गोस्वामी फतेहपुर , समाजसेवी एवं शिक्षक हिमांशु कुमार ने लाक डाउन में 36वे दिन लगातार 10 जरूरतमंद गरीबों परिवारों को राशन सामग्री बांटा, हिमांशु कुमार साथियों की मदद से अपने घर में जिस दिन से लॉक डाउन हुआ है कुल 371 लोगों को राशन किट बांट चुके हैं, राशन देने के साथ-साथ आने वाले

रिपोर्ट-सनी गोस्वामी


फतेहपुर , समाजसेवी एवं शिक्षक हिमांशु कुमार ने लाक डाउन में 36वे दिन लगातार 10 जरूरतमंद गरीबों परिवारों को राशन सामग्री बांटा, हिमांशु कुमार साथियों की मदद से अपने घर में जिस दिन से लॉक डाउन हुआ है  कुल 371 लोगों को राशन किट बांट चुके हैं, राशन देने के साथ-साथ  आने वाले लोगों को हाथ धोने के बारे में बताया जा रहा है तथा 1-1 मास्क निशुल्क दिया जा रहा है ।


आज जिन लोगों को राशन दिया गया उसमें से प्रथम फोटो में एक महिला और पुरुष है  पूरी तरीके से दिखाई नहीं देता है ।
 दूसरी फोटो में 2 महिलाएं हैं जो भी दुआ है जिनकी उम्र 76  वर्ष से ऊपर है 
हिमांशु कुमार और उनकी टीम  जिनके राशन कार्ड नहीं बने हैं , जो महिला या पुरुष विकलांग है , विधवा महिलाओं को ,तथा गंभीर बीमारी से ग्रसित गरीब परिवारों को राशन सामग्री उपलब्ध कराते हैं|
 एक राशन किट में 5 किलो चावल ,5 किलो आटा ,1 किलो तेल ,1 किलो टाटा नमक, एक नमकीन बिस्किट, एक मीठा बिस्किट और सब्जी मसाला आदि।

आज रमेश तिवारी ,सुनील कुमार, विजमा, सेम दुलारी, रेशमा देवी, रामदुलारी प्रियंका, सोनू ,हरि ओम, श्रीमती देवी को राशन किट उपलब्ध कराई गई ।राशन सामग्री के वितरण में एक- एक व्यक्ति को अलग-अलग समय पर बुलाया जाता है जिससे कि लॉग डाउन के नियमों का उल्लंघन ना हो 


हिमांशु कुमार के इस कार्य में उनका पूरा परिवार और उनके मित्रों राजीव गोल्डी उमराव , इशिता उमराव ,वीर महेंद्र ,सुधांशु श्रीवास्तव ,अनुज वर्मा ,नेहा चौधरी और आशीष जी, रामनरेश,  लतापुरी गोस्वामी ,श्वेता मौर्य, लाल देवेंद्र, विजय त्रिपाठी, भूपनाथ,डॉ रीना दीदी ,अमन पटेल,  संग्राम सिंह, वेद ,रुपेश, अजय पटेल, विष्णु ,निशी पटेल, आयुष पटेल ,शांती उमराव, लाल महेंद्र ,

शशि कुमार  डॉ अर्चना, डॉक्टर पारुल, अतुल  वर्मा ,ओम नारायण , राहुल , प्रदीप, निशांत,  प्रियंका,  नीलम, ज्वाला सिंह, राम जी अंकित मिश्रा, विवेक शुक्ला,  परशुराम,राजेंद्र, योगेश ,अंजू ,अमन द्वारा आर्थिक ,मानसिक और सामाजिक सहायता की गई।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel