
जरूरतमंदों को उपलब्ध कराई खाद्य सामग्री
संवाददाता -सुशील कुमार द्विवेदी इटियाथोक,गोण्डा-क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले भवानीपुर उपाध्याय ग्राम पंचायत के मजरे छिछुली व ग्राम पंचायत बिशुनपुर तिवारी रहने वाले कुछ जरूरतमंद लोगों ने मंडल अध्यक्ष सत्यव्रत ओझा को दूरभाष के जरिए अपनी आपबीती सुनाई पीड़ित ने बताया कि लॉक डाउन होने की वजह से इस समय क्षेत्र में कहीं कोई रोजगार
संवाददाता -सुशील कुमार द्विवेदी
इटियाथोक,गोण्डा-
क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले भवानीपुर उपाध्याय ग्राम पंचायत के मजरे छिछुली व ग्राम पंचायत बिशुनपुर तिवारी रहने वाले कुछ जरूरतमंद लोगों ने मंडल अध्यक्ष सत्यव्रत ओझा को दूरभाष के जरिए अपनी आपबीती सुनाई पीड़ित ने बताया कि लॉक डाउन होने की वजह से इस समय क्षेत्र में कहीं कोई रोजगार नहीं मिल रहा है गांव में भी कामकाज ठप है पैसों के अभाव में घर पर खाने पीने की कोई सामग्री उपलब्ध नहीं है हमारे बच्चे भूख से तड़प रहे हैं।
जिस गांव में हम निवास करते हैं उस गांव के ग्राम प्रधान संकट की इस घड़ी में हम लोगों का किसी भी प्रकार से सहयोग नहीं कर रहे हैं।कोरोना वायरस के फैल रहे संक्रमण को देखते हुए ज्यादातर प्रधान अपने आप को सुरक्षित रखने के लिए अपने ही घरों में छुपे बैठे हुए हैं।
समस्या को सुनकर मंडल अध्यक्ष सत्यव्रत ओझा ने तत्काल स्थानीय कोतवाली के वरिष्ठ उप निरीक्षक राजेश पांडे को इस बात की सूचना दी और उनको अपने साथ लेकर भूख से तड़प रहे इन जरूरतमंदों को उनके आवश्यकता के अनुसार राशन सामग्री उपलब्ध कराई।
राशन की पैकेट पाते ही भूख से तड़प रहे पीड़ित के परिजनों के चेहरे पर खुशी की लहर दौड़ उठी।पीड़ित के परिजनों ने संकट की इस घड़ी में खाद्य सामग्री उपलब्ध कराने के लिए मंडल अध्यक्ष सहित वरिष्ठ उप निरीक्षक राजेश कुमार पांडे का आभार व्यक्त करते हुए उनके इस कार्य की उपस्थित ग्रामवासियों के बीच भूरि भूरि प्रशंसा की,मौके पर वरिष्ठ समाजसेवी संतोष चौरसिया भी मौजूद रहे।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
भारत
खबरें

Comment List