तारागांव मे वहे रही विकास की गंगा गांव की गलियां हुई किचड व गड्डो मे तब्दील

तारागांव मे वहे रही विकास की गंगा गांव की गलियां हुई किचड व गड्डो मे तब्दील

शाहाबाद/हरदोई। तहसील शाहाबाद के ब्लाक टोडरपुर की ग्राम पंचायत तारागांव मे वहे रही विकास की गंगा प्राप्त जानकारी के अनुसार लगभग चार माह से ओखडे पडे खंडजा का नही हो रहा निर्माण गांव की गालियो मे जलभराव की समास्या व राहगीरो तथा ग्रामीणो को निकलने मे मुसीवतों का सामना करना पड रहा है जब वारिश

शाहाबाद/हरदोई। तहसील शाहाबाद के ब्लाक टोडरपुर की ग्राम पंचायत तारागांव मे वहे रही विकास की गंगा प्राप्त जानकारी के अनुसार  लगभग चार माह से ओखडे पडे खंडजा का नही हो रहा निर्माण गांव की गालियो मे जलभराव की समास्या व राहगीरो तथा ग्रामीणो को निकलने मे मुसीवतों का सामना करना पड रहा है जब वारिश होती है गलियां नंदियों का रूप धारण कर लेती है

जव इस विषय मे ग्राम प्रधान से ग्रामीणो ने कहा मगर इस ओर कोई ध्यान नही दिया  प्रधान मन्त्री आवास योजना का तो विल्कुल नाम ही नही है पर नालियां तक कहीं कहीं  नही वनी है अब देखने वाली वात यह है की ग्राम तारागांव का खंडजा ऐसा ही रहता है चार माह से परेशानी झेल रहे ग्रामीण

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

भारत ने पाकिस्तान में जासूसी एजेंसी रॉ से हत्याएं कराईंः वॉशिंगटन पोस्ट का दावा। भारत ने पाकिस्तान में जासूसी एजेंसी रॉ से हत्याएं कराईंः वॉशिंगटन पोस्ट का दावा।
स्वतंत्र प्रभात।     अमेरिकी अखबार वॉशिंगटन पोस्ट का कहना है कि भारत की खुफिया एजेंसी रॉ (रिसर्च एंड एनालिसिस विंग) ने...

Online Channel