तारागांव मे वहे रही विकास की गंगा गांव की गलियां हुई किचड व गड्डो मे तब्दील
शाहाबाद/हरदोई। तहसील शाहाबाद के ब्लाक टोडरपुर की ग्राम पंचायत तारागांव मे वहे रही विकास की गंगा प्राप्त जानकारी के अनुसार लगभग चार माह से ओखडे पडे खंडजा का नही हो रहा निर्माण गांव की गालियो मे जलभराव की समास्या व राहगीरो तथा ग्रामीणो को निकलने मे मुसीवतों का सामना करना पड रहा है जब वारिश
शाहाबाद/हरदोई। तहसील शाहाबाद के ब्लाक टोडरपुर की ग्राम पंचायत तारागांव मे वहे रही विकास की गंगा प्राप्त जानकारी के अनुसार लगभग चार माह से ओखडे पडे खंडजा का नही हो रहा निर्माण गांव की गालियो मे जलभराव की समास्या व राहगीरो तथा ग्रामीणो को निकलने मे मुसीवतों का सामना करना पड रहा है जब वारिश होती है गलियां नंदियों का रूप धारण कर लेती है
जव इस विषय मे ग्राम प्रधान से ग्रामीणो ने कहा मगर इस ओर कोई ध्यान नही दिया प्रधान मन्त्री आवास योजना का तो विल्कुल नाम ही नही है पर नालियां तक कहीं कहीं नही वनी है अब देखने वाली वात यह है की ग्राम तारागांव का खंडजा ऐसा ही रहता है चार माह से परेशानी झेल रहे ग्रामीण
Comment List