विधायक ने बच्चों व दिव्यांगजनों के बीच शिक्षण सामग्री व ट्राइसाइकिल का किया वितरण 

विधायक ने बच्चों व दिव्यांगजनों के बीच शिक्षण सामग्री व ट्राइसाइकिल का किया वितरण 

पाकुड़िया, पाकुड़, झारखंड:-  बीते शुक्रवार को मोंगलाबांध स्थित विधायक आवास में सामाजिक कल्याण एवं महिला, बाल विकास विभाग की ओर से आयोजित कार्यक्रम में माननीय महेशपुर विधायक प्रो. स्टीफन मरांडी ने दिव्यांगजनों को ट्राइसाइकिल तथा आंगनबाड़ी केंद्रों के बच्चों के बीच स्कूल बैग, शैक्षणिक ड्रेस एवं नि:शुल्क स्कूल किट का वितरण किया।
 
इस अवसर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी सोमनाथ बनर्जी सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य शिक्षा और स्वास्थ्य व्यवस्था को सुदृढ़ एवं बेहतर बनाना था, जिसके तहत बच्चों को पठन-पाठन सामग्री तथा दिव्यांगजनों को आवागमन में सहूलियत हेतु ट्राइसाइकिल प्रदान की गई।
 
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक प्रो. स्टीफन मरांडी ने कहा कि आंगनबाड़ी केंद्रों के बच्चों को सक्षम बनाने के लिए केवल भवन निर्माण ही नहीं, बल्कि पोषण के साथ गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की परिकल्पना को भी साकार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इससे बच्चों में पढ़ने-लिखने की क्षमता का समुचित विकास होगा।
 
विधायक ने आगे कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की सरकार गरीबों और वंचितों की सरकार है, जो समाज के हर वर्ग को ध्यान में रखते हुए अनेक जनकल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर उतार रही है।
 
ट्राइसाइकिल प्राप्त कर दिव्यांगजनों ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि इससे अब उनके आवागमन में काफी सहूलियत होगी और दैनिक जीवन पहले से आसान हो जाएगा। कार्यक्रम में राजू चौबे, पंसस रीमा रविदास, सूरज रविदास, मोईन आलम सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे। 
 

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

राष्ट्रीय हिंदी दैनिक स्वतंत्र प्रभात ऑनलाइन अख़बार

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

मैं ठीक हूं, आप टेंशन मत लेना… ईरान में पढ़ रही भारतीय छात्रा का परिवार को संदेश, वीडियो में बताई जमीनी हकीकत मैं ठीक हूं, आप टेंशन मत लेना… ईरान में पढ़ रही भारतीय छात्रा का परिवार को संदेश, वीडियो में बताई जमीनी हकीकत
नई दिल्ली। ईरान में जारी हिंसक प्रदर्शनों और इंटरनेट शटडाउन के बीच वहां पढ़ रहे भारतीय छात्रों की सुरक्षा को...

Online Channel