आनंदा डेयरी प्लांट में दूसरे दिन भी जारी रही आयकर विभाग की छापेमारी

शनिवार तक चल सकती है जाँच

आनंदा डेयरी प्लांट में दूसरे दिन भी जारी रही आयकर विभाग की छापेमारी

लालगंज (रायबरेली)। नगर के फतेहपुर रोड पर कोतवाली गेट के सामने स्थित आनंदा डेयरी प्लांट में आयकर विभाग की छापेमारी दूसरे दिन शुक्रवार को भी जारी रही। सुबह से ही अधिकारी प्लांट परिसर में डटे रहे। इस दौरान पूरे परिसर में सन्नाटा पसरा रहा। आयकर विभाग की इस कार्रवाई से डेयरी प्रबंधन और कारोबार से जुड़े लोगों में हलचल बनी हुई है। नगर के लक्ष्मी कोल्ड स्टोरेज परिसर में सामर्थ्या, राधे राधे, मदर डेयरी के साथ आनंदा डेयरी प्लांट संचालित है।
 
इसी परिसर में दूध और दूध से बने उत्पादों की पैकेजिंग की जाती है। गुरुवार की सुबह करीब सात बजे हरियाणा और दिल्ली नंबर की कई गाड़ियों से आयकर विभाग की टीम यहां पहुंची थी। छापेमारी का नेतृत्व इनकम टैक्स विभाग के डिप्टी डायरेक्टर कुमार सौम्य कर रहे हैं। उनके साथ डीडीआईटी अविनाश चंद्र और इनकम टैक्स ऑफिसर सचिन गोयल की टीम मौजूद है।
 
टीम ने डेयरी प्लांट के एडमिन ब्लॉक से कंप्यूटर, लैपटॉप और कई महत्वपूर्ण दस्तावेज अपने कब्जे में लिए हैं। अधिकारी देर रात तक रिकॉर्ड खंगालते रहे। आय और व्यय से जुड़े कागजातों की बारीकी से जांच की जा रही है। सूत्रों के अनुसार डेयरी में कार्यरत कर्मचारियों के बैंक खातों की भी जांच की जा रही है। कार्रवाई के दौरान कोल्ड स्टोरेज परिसर में बाहरी व्यक्तियों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है।
 
लेखा जोखा संभालने वाले अधिकारियों को छोड़कर अन्य कर्मचारियों के मोबाइल फोन जमा कराकर ही उन्हें घर जाने दिया गया। हालांकि पूरे दिन दूध सप्लाई से जुड़े टैंकरों की आवाजाही बनी रही। इस दौरान परिसर में तैनात सीआरपीएफ के जवानों ने चालकों की कड़ी निगरानी की। सुरक्षा व्यवस्था काफी सख्त रही। दूसरे दिन भी मीडिया कर्मियों को परिसर के अंदर जाने की अनुमति नहीं दी गई। सुरक्षा अधिकारियों ने बताया कि जांच प्रक्रिया शनिवार को भी जारी रहेगी। शनिवार शाम तक ही जांच से जुड़ी आधिकारिक जानकारी मीडिया को दी जा सकती है।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

राष्ट्रीय हिंदी दैनिक स्वतंत्र प्रभात ऑनलाइन अख़बार

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

मैं ठीक हूं, आप टेंशन मत लेना… ईरान में पढ़ रही भारतीय छात्रा का परिवार को संदेश, वीडियो में बताई जमीनी हकीकत मैं ठीक हूं, आप टेंशन मत लेना… ईरान में पढ़ रही भारतीय छात्रा का परिवार को संदेश, वीडियो में बताई जमीनी हकीकत
नई दिल्ली। ईरान में जारी हिंसक प्रदर्शनों और इंटरनेट शटडाउन के बीच वहां पढ़ रहे भारतीय छात्रों की सुरक्षा को...

Online Channel