माघ मेला प्रयागराज–2026 के दृष्टिगत भदोही में बने अस्थायी श्रद्धालु शिविरों का जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने किया निरीक्षण

श्रद्धालुओं को जनपद की सीमा में प्रवेश से लेकर प्रस्थान तक किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, यह प्रशासन की प्राथमिक जिम्मेदारी है-जिलाधिकारी

माघ मेला प्रयागराज–2026 के दृष्टिगत भदोही में बने अस्थायी श्रद्धालु शिविरों का जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने किया निरीक्षण

भदोही। शासन के निर्देशों के क्रम में माघ मेला प्रयागराज–2026 को सकुशल, सुव्यवस्थित एवं श्रद्धालु-हितैषी ढंग से संपन्न कराने हेतु जनपद भदोही में श्रद्धालुओं के सुगम यातायात, रुकने, ठहरने एवं विश्राम की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। इसी क्रम में जनपद में कुल 05 अस्थायी श्रद्धालु शिविरों का निर्माण किया गया है।
इन अस्थायी श्रद्धालु शिविरों में प्रमुख रूप से काशीराज इंटर कॉलेज, औराई; गुलाबधर मिश्र इंटर कॉलेज, गोपीगंज; तथा रामदेव पीजी कॉलेज, जंगीगंज को चिन्हित किया गया है, शेष रामलीला मैदान गोपीगंज एवं  राजपूत ढाबा के पीछे बगिया है। जहां माघ मेला के दौरान प्रयागराज जाने वाले एवं लौटने वाले श्रद्धालु ठहराव एवं विश्राम कर सकेंगे।

जिलाधिकारी शैलेष कुमार एवं पुलिस अधीक्षक अभिमन्यु मांगलिक द्वारा उक्त अस्थायी श्रद्धालु शिविरों का स्थलीय निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान दोनों अधिकारियों ने शिविरों में उपलब्ध कराई जा रही व्यवस्थाओं का गहनता से जायजा लिया तथा श्रद्धालुओं की सुविधा एवं सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देने के निर्देश दिए।

द्वय अधिकारियों द्वारा श्रद्धालुओं हेतु स्वच्छ शौचालय, शुद्ध पेयजल, भोजन व्यवस्था, वाहन पार्किंग, प्रकाश व्यवस्था, स्वच्छता एवं सुरक्षा प्रबंध जैसी आधारभूत आवश्यक सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित कराई गई। साथ ही संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि शिविरों में किसी भी प्रकार की अव्यवस्था न हो तथा सभी व्यवस्थाएं मानक के अनुरूप समयबद्ध रूप से संचालित की जाएं।

जिलाधिकारी ने कहा कि श्रद्धालुओं को जनपद की सीमा में प्रवेश से लेकर प्रस्थान तक किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, यह प्रशासन की प्राथमिक जिम्मेदारी है। वहीं पुलिस अधीक्षक ने यातायात व्यवस्था को सुचारु बनाए रखने, पार्किंग स्थलों के समुचित संचालन एवं सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद रखने के निर्देश दिए।

जनपद प्रशासन द्वारा माघ मेला प्रयागराज–2026 के दृष्टिगत श्रद्धालुओं की सुविधा, सुरक्षा एवं सुगम आवागमन सुनिश्चित करने हेतु सभी आवश्यक तैयारियां लगातार की जा रही हैं।

निरीक्षण में अपर जिलाधिकारी कुंवर वीरेंद्र मौर्य, उप जिलाधिकारी औराई श्याम मणि त्रिपाठी ,तहसीलदार ज्ञानपुर अजय सिंह, अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी संदीप सरोज, जिला सूचना अधिकारी डॉ पंकज कुमार, बीडीओ औराई, ज्ञानपुर, डीघ व अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे। 

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

राष्ट्रीय हिंदी दैनिक स्वतंत्र प्रभात ऑनलाइन अख़बार

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

मैं ठीक हूं, आप टेंशन मत लेना… ईरान में पढ़ रही भारतीय छात्रा का परिवार को संदेश, वीडियो में बताई जमीनी हकीकत मैं ठीक हूं, आप टेंशन मत लेना… ईरान में पढ़ रही भारतीय छात्रा का परिवार को संदेश, वीडियो में बताई जमीनी हकीकत
नई दिल्ली। ईरान में जारी हिंसक प्रदर्शनों और इंटरनेट शटडाउन के बीच वहां पढ़ रहे भारतीय छात्रों की सुरक्षा को...

Online Channel