मिशन शक्ति फेज–5.0 के तहत जिलेभर में महिला सुरक्षा जागरूकता अभियान

मिशन शक्ति फेज–5.0 के तहत जिलेभर में महिला सुरक्षा जागरूकता अभियान

स्वतंत्र प्रभात संवाददाता 
बलरामपुर
 
महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन को लेकरबलरामपुर पुलिस द्वारा मिशन शक्ति अभियान (फेज–5.0) के अंतर्गत जनपद के समस्त थानों में व्यापक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए। अभियान का उद्देश्य महिलाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करना और उन्हें निर्भय वातावरण प्रदान करना रहा।
 
पुलिस अधीक्षक विकास कुमार के निर्देशन एवं मिशन शक्ति नोडल प्रभारी अपर पुलिस अधीक्षक विशाल पाण्डेय के नेतृत्व में गठित महिला सुरक्षा दलों ने स्कूलों, कॉलेजों, बाजारों और ग्राम चौपालों में पहुंचकर महिलाओं व बालिकाओं से संवाद स्थापित किया। महिला बीट अधिकारियों द्वारा ग्राम चौपाल लगाकर महिलाओं की समस्याएं सुनी गईं तथा कई मामलों का मौके पर ही त्वरित निस्तारण किया गया। कार्यक्रम के दौरान महिलाओं एवं बालिकाओं को वूमेन पावर लाइन 1090, पुलिस आपात सेवा 112, एम्बुलेंस 108, चाइल्ड लाइन 1098, स्वास्थ्य सेवा 102, महिला हेल्पलाइन 181, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1076 और साइबर हेल्पलाइन 1930 जैसे महत्वपूर्ण हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी दी गई।
 
इसके साथ ही गुड टच–बैड टच, घरेलू हिंसा, साइबर अपराध (डिजिटल अरेस्ट), महिला अधिकारों एवं संबंधित कानूनी प्रावधानों पर विस्तृत चर्चा की गई। शासन की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए पंपलेट वितरित किए गए तथा थानों पर स्थापित मिशन शक्ति केंद्रों की कार्यप्रणाली और उपलब्ध सेवाओं के बारे में भी बताया गया। बलरामपुर पुलिस का कहना है कि ऐसे जागरूकता कार्यक्रम निरंतर जारी रहेंगे, ताकि प्रत्येक महिला और बालिका सुरक्षित, सशक्त एवं स्वाभिमान के साथ जीवन व्यतीत कर सके।
 
 

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

राष्ट्रीय हिंदी दैनिक स्वतंत्र प्रभात ऑनलाइन अख़बार

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

मैं ठीक हूं, आप टेंशन मत लेना… ईरान में पढ़ रही भारतीय छात्रा का परिवार को संदेश, वीडियो में बताई जमीनी हकीकत मैं ठीक हूं, आप टेंशन मत लेना… ईरान में पढ़ रही भारतीय छात्रा का परिवार को संदेश, वीडियो में बताई जमीनी हकीकत
नई दिल्ली। ईरान में जारी हिंसक प्रदर्शनों और इंटरनेट शटडाउन के बीच वहां पढ़ रहे भारतीय छात्रों की सुरक्षा को...

Online Channel