हैदरगढ़ टोल प्लाजा प्रकरण में महराजगंज के अधिवक्ताओं ने जताया विरोध दोषियों पर हो कार्यवाही 

महराजगंज रायबरेली। हैदरगढ़ टोल प्लाजा प्रकरण में महराजगंज के अधिवक्ताओं ने जताया विरोध दोषियों पर किया कड़ी कार्यवाही की मांग। सड़क पर उतरकर अधिवक्ताओं ने लगाया पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद के नारे। आपको बताते चलें कि, बुधवार शाम बाराबंकी जनपद के हैदरगढ़ टोल प्लाजा पर उच्च न्यायालय के अधिवक्ता के साथ टोल कर्मियों द्वारा की गई अभद्रता के मामले में आज रायबरेली जनपद के महाराजगंज तहसील के अधिवक्ताओं ने आपातकालीन बैठक कर घटना पर आक्रोश व्यक्त किया और सड़कों पर उतरकर पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर घटना की घोर निंदा करते हुए दोषियों पर सख्त कार्यवाही की मांग किया।
 
अधिवक्ताओं ने तहसील परिसर में घूम-घूम कर नारेबाजी करते हुए पुलिस चौकी तिराहे पर घूमते हुए वापस तहसील आए वरिष्ठ अधिवक्ता विद्यासागर अवस्थी ने बताया कि टोल प्लाजा पर साथी अधिवक्ता के साथ जो दुर्व्यवहार किया गया है उसकी जितनी भी निंदा की जाए कम है शासन प्रशासन से दोस्तों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग किया इस मौके पर महाराजगंज बार एसोसिएशन अध्यक्ष रामसनेही यादव महामंत्री पंकज प्रकाश श्रीवास्तव पूर्व महामंत्री ज्योति प्रकाश अवस्थी, सर्वेश कुमार अवस्थी, मनीष तिवारी, मदन दीक्षित, अमित शुक्ला, राधेश्याम, सत्य प्रकाश मिश्रा सहित सैकड़ो की संख्या में अधिवक्ता मौजूद रहे।
Tags:  

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

राष्ट्रीय हिंदी दैनिक स्वतंत्र प्रभात ऑनलाइन अख़बार

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

मैं ठीक हूं, आप टेंशन मत लेना… ईरान में पढ़ रही भारतीय छात्रा का परिवार को संदेश, वीडियो में बताई जमीनी हकीकत मैं ठीक हूं, आप टेंशन मत लेना… ईरान में पढ़ रही भारतीय छात्रा का परिवार को संदेश, वीडियो में बताई जमीनी हकीकत
नई दिल्ली। ईरान में जारी हिंसक प्रदर्शनों और इंटरनेट शटडाउन के बीच वहां पढ़ रहे भारतीय छात्रों की सुरक्षा को...

Online Channel