जिला सैनिक कल्याण कार्यालय, आजमगढ़ को देश का शीर्ष जिला सैनिक बोर्ड घोषित किया गया

जिला सैनिक कल्याण कार्यालय, आजमगढ़ को देश का शीर्ष जिला सैनिक बोर्ड घोषित किया गया

आजमगढ़ सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास, कार्यालय आजमगढ़, उत्तर प्रदेश देशभर में सैनिक कल्याण के क्षेत्र में एक अनुकरणीय उदाहरण बनकर उभरा है। दिनांक 14 जनवरी, 2026 को राजस्थान की राजधानी जयपुर में आयोजित दसवें राष्ट्रीय भूतपूर्व सैनिक दिवस के अवसर पर आजमगढ़ जिले को भारत का सर्वोच्च जिला होने का गौरव प्राप्त हुआ है। यह प्रतिष्ठित राष्ट्रीय पुरस्कार जनरल उपेंद्र द्विवेदी, परम् विशिष्ट सेवा मेडल, अति विशिष्ट सेवा मेडल, थल सेना अध्यक्ष के कर कमलों द्वारा प्रदान किया गया। यह सम्मान जिले में भूतपूर्व सैनिकों के कल्याण, पुनर्वास एवं उनके अधिकारों के संरक्षण के लिए किए जा रहे उत्कृष्ट और समर्पित कार्यों की राष्ट्रीय स्तर पर मान्यता है।
 
जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी, विंग कमांडर कुमार राजीव रंजन (अ०प्रा०) ने इस ऐतिहासिक उपलब्धि का श्रेय राज्य सरकार के मार्गदर्शन, निदेशालय सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास, लखनऊ एवं स्थानीय प्रशासन के सहयोग को दिया है। उन्होंने कहा कि सेना अध्यक्ष से यह पुरस्कार प्राप्त करना जिले के लिए एक अविस्मरणीय गौरव की बात है। यह उपलब्धि उत्तर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री एवं सैनिक कल्याण मंत्री श्री योगी अदित्यनाथ जी के प्रेरणादायी नेतृत्व एवं पूर्व सैनिकों के कल्याणार्थ उनकी कटिबद्धता का परिचायक है। यह हमारे लिए अत्यंत गौरव की बात है कि माननीय मुख्यमंत्री जी ने सैनिक कल्याण विभाग अपने पास रखा है जो स्वतः भूतपूर्व सैनिको के प्रति उनके हृदय में लगाव को दर्शाता है।
 
लखनऊ स्थित राज्य सैनिक कल्याण निदेशालय के निदेशक ब्रिगेडियर अतुल कुमार (अ०प्रा०), सेना मेडल के निरंतर मार्गदर्शन के बिना यह उपलब्धि संभव नही थी। उन्होने निरंतर हमे आगे बढ़ने, कुछ नया करने तथा भूतपूर्व सैनिको से अधिकाधिक संपर्क करने के लिए प्रोत्साहित किया। साथ ही जनपद के जिलाधिकारी एवं समस्त प्रशासनिक तंत्र का पूर्ण सहयोग इस यात्रा की रीढ़ रहा है। जिलाधिकारी महोदय, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय, मुख्य विकास अधिकारी महोदय, अपर जिलाधिकारी महोदय (प्रशासन) तथा मुख्य राजस्व अधिकारी महोदय के सक्रिय प्रयास से भूतपूर्व सैनिकों की समस्याओं का त्वरित निस्तारण संभव हो पाया है।
 
सेवा पुनर्योजन, केंद्र तथा राज्य सरकारों द्वारा चलायी जाने वाली योजनाओं का सम्यक अनुपालन तथा सैनिको की समस्याओं का साह निस्तारण सैनिक कल्याण के तीन स्तम्भ है। यह पुरस्कार जिले द्वारा भूत्तपूर्व सैनिकों और उनके परिवारों के लिए क्रियान्वित की गई विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं, रोजगार एवं स्वरोजगार के अवसर सृजित करने त्वरित व गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा सहायता उपलब्ध कराने, पेशन एवं अन्य लाभों के समयबद्ध वितरण, तथा उनके सम्मान एवं गरिमा को सुनिश्चित करने के लिए किए गए समन्वित प्रयासों का परिणाम है।
 
इस राष्ट्रीय सम्मान से जिले का मान बढ़ा है और यह हमारे वीर भूतपूर्व सैनिकों, वीर नारियों एवं उनके आश्रितों के प्रति प्रदेश सरकार निदेशालय व जनपद प्रशासन की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। आजमगढ़ जिला प्रशासन एवं सैनिक कल्याण विभाग भविष्य में भी हमारे राष्ट्र‌निर्माताओं की सेवा में इसी प्रकार समर्पित रहने के लिए कटिबद्ध है।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

राष्ट्रीय हिंदी दैनिक स्वतंत्र प्रभात ऑनलाइन अख़बार

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

मैं ठीक हूं, आप टेंशन मत लेना… ईरान में पढ़ रही भारतीय छात्रा का परिवार को संदेश, वीडियो में बताई जमीनी हकीकत मैं ठीक हूं, आप टेंशन मत लेना… ईरान में पढ़ रही भारतीय छात्रा का परिवार को संदेश, वीडियो में बताई जमीनी हकीकत
नई दिल्ली। ईरान में जारी हिंसक प्रदर्शनों और इंटरनेट शटडाउन के बीच वहां पढ़ रहे भारतीय छात्रों की सुरक्षा को...

Online Channel