Haryana: हरियाणा में सीएम फ्लाइंग की छापेमारी, राशन डिपो को किया सील

Haryana: हरियाणा में सीएम फ्लाइंग की छापेमारी, राशन डिपो को किया सील

Haryana News: हरियाणा के फरीदाबाद जिले में सीएम फ्लाइंग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए राशन डिपो पर छापेमारी की है। सारण क्षेत्र के जवाहर कॉलोनी नागला रोड स्थित शिवराज कुमार के राशन डिपो पर फूड एंड सप्लाई विभाग और सीएम फ्लाइंग की संयुक्त टीम ने जांच की, जिसमें सरकारी राशन के स्टॉक में गंभीर अनियमितताएं सामने आईं। जांच के बाद डिपो को तत्काल प्रभाव से सील कर दिया गया है।

निर्धारित मात्रा से ज्यादा मिला राशन

जांच के दौरान टीम को डिपो में निर्धारित स्टॉक से साढ़े 37 क्विंटल गेहूं, 31 किलो चीनी और 10 लीटर सरसों का तेल अतिरिक्त मिला। कागजों में दर्ज स्टॉक और मौके पर मौजूद राशन में बड़ा अंतर पाए जाने के बाद कार्रवाई की गई।

शिकायत के आधार पर हुई कार्रवाई

Haryana: हरियाणा में औद्योगिक विकास की रफ्तार होगी तेज, KMP एक्सप्रेसवे के दोनों ओर बसेंगे 5 नए शहर Read More Haryana: हरियाणा में औद्योगिक विकास की रफ्तार होगी तेज, KMP एक्सप्रेसवे के दोनों ओर बसेंगे 5 नए शहर

फूड एंड सप्लाई विभाग के अधिकारी संदीप कुमार ने बताया कि विभाग को शिकायत मिली थी कि डिपो संचालक पात्र लाभार्थियों को पूरा राशन नहीं दे रहा है। इसी शिकायत के आधार पर सीएम फ्लाइंग के साथ संयुक्त जांच की गई। इस दौरान जवाहर कॉलोनी स्थित शिवराज सिंह के डिपो के साथ-साथ क्षेत्र के दो अन्य डिपो—नगला सरपंच चौक और पर्वतीय कॉलोनी—की भी जांच की गई।

Haryana: हरियाणा में आउटसोर्स कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, सरकार ने किया ये ऐलान  Read More Haryana: हरियाणा में आउटसोर्स कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, सरकार ने किया ये ऐलान

कालाबाजारी और हेराफेरी के संकेत

Haryana: हरियाणा में अब ऑटोमेटिक बनेगी बुढ़ापा पेंशन, सरकारी कार्यालयों के नहीं काटने पड़ेंगे चक्कर Read More Haryana: हरियाणा में अब ऑटोमेटिक बनेगी बुढ़ापा पेंशन, सरकारी कार्यालयों के नहीं काटने पड़ेंगे चक्कर

अधिकारी ने कहा कि स्टॉक में अतिरिक्त राशन मिलना इस बात का संकेत है कि सरकारी राशन की कालाबाजारी या हेराफेरी की जा रही थी। पूरे मामले की विस्तृत रिपोर्ट तैयार कर उच्च अधिकारियों को भेज दी गई है। साथ ही डिपो संचालक के खिलाफ नियमानुसार एफआईआर दर्ज कराने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है।

सख्त चेतावनी, गरीबों के हक से खिलवाड़ नहीं

संदीप कुमार ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि अगर कोई भी डिपो संचालक गरीबों और जरूरतमंदों के हक का राशन हड़पने की कोशिश करेगा, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि जवाहर कॉलोनी का यह डिपो एक व्यक्ति के घर से ही संचालित किया जा रहा था और अन्य डिपो पर भी अनियमितताओं की शिकायतें जांच में सही पाई गई हैं।

कार्डधारकों को नहीं होगी परेशानी

विभाग ने आश्वासन दिया है कि डिपो सील होने के बाद राशन कार्ड धारकों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं होने दी जाएगी। संबंधित डिपो का राशन अस्थायी रूप से नजदीकी अन्य डिपो से अटैच कर लाभार्थियों को वितरित किया जाएगा, ताकि सभी पात्र लोगों को समय पर पूरा राशन मिल सके। आगे की कार्रवाई उच्च अधिकारियों के निर्देशानुसार की जाएगी।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Related Posts

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

दिल्ली दंगों के बड़े साजिश मामले में सुप्रीम कोर्ट का अहम फैसला: उमर खालिद और शरजील इमाम को जमानत नहीं, अन्य पांच आरोपियों को मिली राहत दिल्ली दंगों के बड़े साजिश मामले में सुप्रीम कोर्ट का अहम फैसला: उमर खालिद और शरजील इमाम को जमानत नहीं, अन्य पांच आरोपियों को मिली राहत
नई दिल्ली,  सुप्रीम कोर्ट ने आज 2020 के उत्तर-पूर्वी दिल्ली दंगों से जुड़े कथित 'बड़ी साजिश' मामले में बड़ा फैसला...

Online Channel