खेल बच्चों के सर्वांगीण विकास का मजबूत आधार  हैं :  विधायक श्यामधनी राही 

खेल बच्चों के सर्वांगीण विकास का मजबूत आधार  हैं :  विधायक श्यामधनी राही 

स्वतंत्र प्रभात
सिद्धार्थनगर।
 
जिला स्टेडियम में युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग की ओर से आयोजित दो दिवसीय विधायक खेल स्पर्धा का उद्घाटन सदर विधायक श्यामधनी राही ने किया। उद्घाटन सत्र में बड़ी संख्या में खिलाड़ी, शिक्षक और खेल प्रेमी मौजूद रहे जिला स्टेडियम में उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए सदर विधायक ने कहा कि खेल बच्चों के सर्वांगीण विकास का मजबूत आधार हैं।
 
विधायक खेल स्पर्धा के माध्यम से बुद्ध भूमि के होनहार खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा निखारने, प्रतिस्पर्धात्मक अनुभव हासिल करने और आगे चलकर देश-विदेश में प्रदर्शन का अवसर मिलेगा। उन्होंने खिलाड़ियों से अनुशासन, नियमित अभ्यास और खेल भावना के साथ आगे बढ़ने का आह्वान किया।
पहले दिन आयोजित वॉलीबॉल प्रतियोगिता में श्री सिंहेश्वर इंटर कॉलेज की टीम ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए विजेता का खिताब अपने नाम किया, जबकि बुद्ध नगर की टीम उपविजेता रही।
 
मुकाबले के दौरान दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने दमदार सर्विस, सटीक ब्लॉक और तेज स्मैश से दर्शकों की खूब तालियां बटोरीं। व्यक्तिगत मुकाबलों में रंजन यादव, अक्षय कुमार, मोनिका, उजाला और स्नेहा ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए मेडल्स जीते। खिलाड़ियों की तकनीक, फिटनेस और आत्मविश्वास ने चयनकर्ताओं व दर्शकों को प्रभावित किया। संचालन नियाज कपिलवस्तुवी ने किया।
 
इस मौके पर क्रीड़ा अधिकारी आशुतोष अग्निहोत्री, बीओ पीआरडी बलवंत यादव व गंगा प्रसाद प्रजापति, खंड शिक्षा अधिकारी रामकुमार सिंह, क्रीड़ा भारती गोरक्ष प्रांत के अध्यक्ष अरुण प्रजापति, जिला ओलपिंक संघ के अध्यक्ष संतोष श्रीवास्तव, प्रधानाचार्य जयराम यादव, शेषमणि पांडेय, जिला व्यायाम शिक्षक उपेन्द्र उपाध्याय, सत्येन्द्र गुप्ता, बेसिक शिक्षा विभाग से विजय लक्ष्मी यादव, देवेंद्र पांडेय, माहेश्वरी पाठक, रवींद्र गुर्जर, अनिल पांडेय, शशिकांत पांडेय, गुलाब चंद्र यादव, अरविंद कुमार, रत्नेश सिंह, सुमन सिंह, राज लक्ष्मी, रंभा मिश्रा, वर्षा मद्देशिया, साधु शरण चौहान, लक्ष्मी प्रसाद वर्मा सहित शिक्षक, प्रशिक्षक और छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
 
 

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

ट्रंप प्रशासन ने ग्रीन कार्ड लॉटरी कार्यक्रम किया स्थगित, ब्राउन यूनिवर्सिटी गोलीबारी से जुड़ा मामला बना वजह ट्रंप प्रशासन ने ग्रीन कार्ड लॉटरी कार्यक्रम किया स्थगित, ब्राउन यूनिवर्सिटी गोलीबारी से जुड़ा मामला बना वजह
International Desk वॉशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बृहस्पतिवार को विविधता आप्रवासी वीजा यानी ग्रीन कार्ड लॉटरी कार्यक्रम को...

Online Channel