जमीन हड़पने की बड़ी साजिश बेनकाब, मोहनलालगंज पुलिस ने रची गिरफ्तारी की पटकथा

......फर्जी विजय सिंह बनकर 22 बीघा भूमि की रजिस्ट्री कराने पहुंचा था आरोपी, पुलिस ने दबोचा ।

जमीन हड़पने की बड़ी साजिश बेनकाब, मोहनलालगंज पुलिस ने रची गिरफ्तारी की पटकथा

उसने अपने साथियों के साथ मिलकर पीड़ित की भूमि गाटा संख्या 137, रकबा 0.2780 हेक्टेयर लगभग 22 बीघा को अपना बताकर उसके जाली दस्तावेज बनवाए और उप निबंधक कार्यालय में प्रस्तुत कर दिए।

मोहनलालगंज,लखनऊ।

 मोहनलालगंज पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए जाली दस्तावेज़ तैयार कर 22 बीघा भूमि पर कब्जा करने की साजिश रचने वाले एक शातिर युवक को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई सहायक पुलिस आयुक्त मोहनलालगंज रजनीश वर्मा एवं प्रभारी निरीक्षक डी.के. सिंह के नेतृत्व में की गई। पुलिस टीम ने योजनाबद्ध तरीके से जाल बिछाकर आरोपी को धर दबोचा।

पूरा मामला बीते 18 नवंबर 2023 को उस समय सामने आया जब पीड़ित जगदीश कुमार पुत्र छोटेलाल निवासी बाजपुर, थाना बीबीडी लखनऊ ने मोहनलालगंज थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। पीड़ित का आरोप था कि कुछ लोगों ने मिलकर उसकी भूमि को कब्जाने की साजिश रचते हुए फर्जी रजिस्ट्री दस्तावेज तैयार किए हैं।पुलिस द्वारा की गई विवेचना में सामने आया कि एक युवक संकल्प पांडेय पुत्र राजेश पांडेय, निवासी इलाहाबाद ने स्वयं को विजय सिंह बताकर जमीन की रजिस्ट्री कराने की कोशिश की।

उसने अपने साथियों के साथ मिलकर पीड़ित की भूमि गाटा संख्या 137, रकबा 0.2780 हेक्टेयर लगभग 22 बीघा को अपना बताकर उसके जाली दस्तावेज बनवाए और उप निबंधक कार्यालय में प्रस्तुत कर दिए। हालांकि, जब रजिस्ट्री प्रक्रिया के दौरान पीड़ित को इसकी जानकारी हुई, तो उसने मौके पर आपत्ति जताई और पूरा मामला सामने आया। इसके बाद  मोहनलालगंज थाने में आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ और  गंभीर धाराओं में केस पंजीकृत किया गया।

मामले में मुख्य अभियुक्त संदीप कुमार गौतम उर्फ जगदीश कुमार पुत्र जगदीश प्रसाद निवासी ग्राम मटरौखेड़ा, पोस्ट ससपन, जनपद हरदोई उम्र करीब 22 वर्ष को पुलिस ने विशेष सूचना के आधार पर गुरुवार को गिरफ्तार किया। वह लंबे समय से फरार चल रहा था और लखनऊ जाने की फिराक में था। पुलिस टीम ने उसे एक खेत के पास से दबोच लिया।

प्रभारी निरीक्षक डी.के. सिंह ने बताया कि यह पूरा मामला एक सुनियोजित साजिश का हिस्सा था, जिसमें फर्जी नाम और दस्तावेज़ों के माध्यम से सरकारी रिकॉर्ड को धोखा देने का प्रयास किया गया। पुलिस की सतर्कता से न सिर्फ भूमि कब्जाने की कोशिश विफल हुई, बल्कि मुख्य आरोपी भी सलाखों के पीछे पहुंच गया। पुलिस द्वारा पकड़े गए आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है और अन्य सहयोगियों की तलाश के लिए पुलिस टीम दबिश दे रही है।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

नेतन्याहू से मुलाकात के बाद जयशंकर का कड़ा संदेश, आतंकवाद पर भारत–इज़राइल एकजुट नेतन्याहू से मुलाकात के बाद जयशंकर का कड़ा संदेश, आतंकवाद पर भारत–इज़राइल एकजुट
International Desk  यरूशलम। भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने इज़राइल की आधिकारिक यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू...

Online Channel