गोलाबाजार गोरखपुर: का वांछित अभियुक्त करूणेश दूबे गिरफ्तार, बेलघाट पुलिस की बड़ी कामयाबी

लंबे समय से बेलघटा पुलिस को थी तलाश , सोपाई घाट से हुई गिरप्तारी

गोलाबाजार गोरखपुर: का वांछित अभियुक्त करूणेश दूबे गिरफ्तार, बेलघाट पुलिस की बड़ी कामयाबी

रिपोर्टर/बृजनाथ तिवारी (गोला तहसील)

गोलाबाजार, गोरखपुर (31 मई 2025): बेलघाट थाना पुलिस ने अपराध रोकथाम और वांछित अभियुक्तों की तलाश में बड़ी सफलता हासिल की है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के कुशल निर्देशन, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण दक्षिणी जितेंद्र कुमार के मार्गदर्शन और क्षेत्राधिकारी खजनी के पर्यवेक्षण में बेलघाट थाना पुलिस ने मुकदमा संख्या 136/2025 के तहत वांछित अभियुक्त करूणेश दूबे को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस के अनुसार, 30 मई 2025 की शाम करीब 10 बजे, थानाध्यक्ष बेलघाट के नेतृत्व में पुलिस टीम ने अभियुक्त करूणेश दूबे (27 वर्ष), पुत्र जितेंद्र कुमार दूबे, निवासी ग्राम चौतरा पट्टी, थाना बेलघाट, जनपद गोरखपुर को ब्रह्मसारी से सोपाई आने वाले रोड पर सोपाई चौराहे के पास से धर दबोचा।

करूणेश दूबे के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 191(2), 115(2), 352, 351(3), 109, और 61(2) के तहत मामला दर्ज था।गिरफ्तारी करने वाली टीम में वरिष्ठ उपनिरीक्षक नजर इमाम, कांस्टेबल रोहित यादव, कांस्टेबल बाल्मिकी प्रसाद, और कांस्टेबल आकाश सिंह शामिल रहे। पुलिस ने अभियुक्त को नियमानुसार हिरासत में लेकर अग्रिम विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।यह कार्रवाई क्षेत्र में अपराध नियंत्रण और कानून व्यवस्था को मजबूत करने की दिशा में पुलिस के सतत प्रयासों का हिस्सा है। बेलघाट पुलिस की इस उपलब्धि की स्थानीय लोगों ने सराहना की है।

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

एक देश एक चुनावः चुनाव आयोग को नहीं दी जा सकती बेलगाम ताकत एक देश एक चुनावः चुनाव आयोग को नहीं दी जा सकती बेलगाम ताकत
स्वतंत्र प्रभात। प्रयागराज।     ‘एक देश एक चुनाव’ पर बीजेपी सांसद पीपी चौधरी के नेतृत्व वाली जेपीसी के सामने देश के...

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel