इफको महिला चेतना क्लब ने जाफर पुर में खोला सिलाई प्रशिक्षण केंद्र।

सोना होगी प्रशिक्षक।

इफको महिला चेतना क्लब ने जाफर पुर में खोला सिलाई प्रशिक्षण केंद्र।

प्रयागराज । सामाजिक रूप से पिछड़े लोगों असहाय और महिलाओं को सशक्ति करण के लिए इफको की महिला चेतना क्लब सामाजिक कार्य करती रहती है।उसी कड़ी में आज जाफर पुर उर्फ बाबूगंज में महिलाओं और लड़कियों के लिए सिलाई प्रशिक्षण केंद्र केखोला और  प्रशिक्षण के लिए के लिए सिलाई मशीन उपलब्ध कराया।
 
इस अवसर पर महिला चेतना क्लब की अध्यक्ष विनीता कुदेशिया ने कहा सिलाई प्रशिक्षण  से घर में रहने वाली महिलाओं और शिक्षित लड़कियों के लिए रोजगार का एक अच्छा साधन हो सकता है साथ ही पूरे परिवार के कपड़े की सिलाई का पैसा भी बचाता है।किसी भी महिला या लड़की के लिए यह एक विशेष गुड़ हो जाता है।
 
उन्होंने बीएससी पास शिक्षित लड़की सोना देवी को इस केंद्र के लिए प्रशिक्षक नियुक्त करते हुए आशा व्यक्त की वह आसपास और गांव की लड़कियों को सिलाई के लिए प्रशिक्षित करेगी इस अवसर पर उनके साथ रमा वैश्य रेखा जायसवाल पुष्पा यादव गीता सिंह सचिव उपमा वर्मा नीरू सक्सेना कोषाध्यक्ष मौजूद रही। ग्राम प्रधान शीला देवी पटेल ने क्लब की अध्यक्ष श्रीमती कुदेशिया तथा उनकी टीम का स्वागत करते हुए प्रशिक्षण केंद्र खोलने के लिए आभार व्यक्त किया।
 

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

नेतन्याहू से मुलाकात के बाद जयशंकर का कड़ा संदेश, आतंकवाद पर भारत–इज़राइल एकजुट नेतन्याहू से मुलाकात के बाद जयशंकर का कड़ा संदेश, आतंकवाद पर भारत–इज़राइल एकजुट
International Desk  यरूशलम। भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने इज़राइल की आधिकारिक यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू...

Online Channel