यमुना एक्सप्रेस वे पर टला हादसा

-टायर फटने से तेज रफ्तार अनियंत्रित कार दूसरे वाहन से जा टकराई

यमुना एक्सप्रेस वे पर टला हादसा

मथुरा। बलदेव थाना क्षेत्र में यमुना एक्सप्रेस वे पर सोमवार सुबह माइलस्टोन 124 के समीप इनोवा क्रिस्टाकार का टायर फटने से अनियंत्रित होकर टेम्पो ट्रैवलर बस से टकराकर पलट गई। हादसे में आधा दर्जन लोग घायल हो गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार सुबह यमुना एक्सप्रेस वे पर माइल स्टोन 124 के समीप नोएडा की तरफ जा रही इनोवा क्रिस्टा बाया टायर फट जाने के कारण उसके बगल में जा रही टेंपो ट्रैवलर से टकरा गयी और टेंपो ट्रैवलर पलट गई।

हादसे की सूचना पर बलदेव पुलिस मौके पर पहुंच गई। हादसे में टेंपो ट्रैवलर सवार चंद्रावती पत्नी स्वर्गीय ब्रह्म शर्मा, इशिका शर्मा, दया शर्मा, पारुल और संजय निवासी नोएडा घायल हो गए हैं , जबकि इनोवा कार में सवार लोगों को भी हल्की चोटें आई है। दोनों गाड़ियों के सवार यात्री महाकुंभ से लौट रहे थे, कोई भी गंभीर रूप से घायल नहीं है। इनोवा कार लुधियाना जा रही थी और टेंपो ट्रैवलर नोएडा जा रहा था सभी घायलों को एंबुलेंस से अस्पताल भेजा गया है ।गाड़ियों को किनारे कराकर ट्रैफिक सुचारू हो गया है।

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

'न्यायिक वितरण प्रणाली की आत्मा पर बहुत बड़ा आघात': जज के घर से नकदी बरामद होने पर पूर्व सिजेआई और एजी ने कहा। 'न्यायिक वितरण प्रणाली की आत्मा पर बहुत बड़ा आघात': जज के घर से नकदी बरामद होने पर पूर्व सिजेआई और एजी ने कहा।
भारत के सेवानिवृत्त मुख्य न्यायाधीशों, पूर्व न्यायाधीशों और अटॉर्नी जनरलों (एजी) ने कहा कि न्यायमूर्ति यशवंत वर्मा के आवास पर...

अंतर्राष्ट्रीय

कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा
रवि द्विवेदी रिंकू  संग्रामपुर,अमेठी। संग्रामपुर क्षेत्र के कालिकन धाम के पवित्र स्थान गणेश देवतन पर आज गुरूवार से श्रीमद्भागवत कथा...

Online Channel