स्ट्रीट लाइट लगने के बाद भी अंधेरें में लक्ष्मीपुर क्षेत्र के लोग

स्ट्रीट लाइट लगने के बाद भी अंधेरें में लक्ष्मीपुर क्षेत्र के लोग

लक्ष्मीपुर/महराजगंज। लक्ष्मीपुर ब्लॉक के 96 ग्राम पंचायतों की गलियों में रात के अंधेरे में सफेद रोशनी बिखेरने को स्ट्रीट लाइट व सोलर लाइटों के सपनों पर पलीता लगाने में जिम्मेदार बाज नहीं आ रहे हैं। कागजों में उजाला हो गयी पर वास्तविकता में गांव रात होते ही आज भी अंधेरे में है। सरकार का मकसद रहा कि शहरों के तर्ज पर गांव-गिरांव की सड़कों पर लाइटें उजाला बिखेरेंगी तो चोर-उचक्कों पर अंकुश लगेगा तथा लोगों को लाइट की व्यवस्था नहीं करनी होगी। योजना के तहत लक्ष्मीपुर विकास खंड के गांव-गांव में स्ट्रीट लाइट, व सोलर पैनल लगाने में लाखों रुपये खर्च कर दिए गए।
 
लेकिन चंद महीने बाद ही गांव की गलियों के विद्युत पोल पर लगीं स्ट्रीट लाइट व तिराहा, चौराहों के सोलर लाइट गायब व खराब हो गईं। भ्रष्टाचार के चलते योजना को जिम्मेदार ही पलीता लगाने में जुट गए जिससे योजना फलीभूत नहीं हो सकी। इससे गांव की गलियों में रात में अंधेरा कायम रहता है। शाम ढलते ही नशेड़ी, चोर-उचक्कों का गिरोह सक्रिय हो जाता है। योजना की शुरुआत सरकार ने वर्ष 2022-23 में की। इसके तहत ग्राम पंचायत को राज्य वित्त योजना में धन स्वीकृत हुआ। गांव की गलियों के साथ ही मुख्य मार्ग के तिराहे, चौराहे पर व्यापक पैमाने पर स्ट्रीट लाइटें लगवाई गईं।
 
रानीपुर (मझार), खालिकगढ़, मोहनापुर, देवपुर, करमहवा खुर्द, कटाई कोट मदरहना, पैसिया, ललाइन, थरौली बुजुर्ग, बैजनाथपुर उर्फ चरका, भोतहा, मोगलहा, सोंधी, पैसिया ललाइन, राजमंदिर खुर्द, दशरथपुर, महुअवा अड्डा बाजार, कजरी,  सहित दर्जनों गांवों में लाइटें रखरखाव व मरम्मत के अभाव में शोपीस हो गई हैं। यही नही कुछ ग्राम पंचायतों के स्ट्रीट लाइट व सोलर पैनलो को विद्युत पोलों से उतार लिया गया है। सूत्रों के मुताबिक लक्ष्मीपुर ब्लॉक के ग्राम पंचायतों में हुए स्ट्रीट लाइट धांधली की फाइल खुली तो कई गर्दनें फंसेंगी।
 
यही कारण है कि जिम्मेदार जान बूझकर इस धांधली की फाइल को खोलना नहीं चाहते हैं। जिम्मेदार सचिव व ग्राम प्रधान लगातार विभागीय अधिकारियों और कर्मचारियों के संपर्क में भी बने हुए हैं। वे किसी भी तरह इस गड़बड़झाला को दबाना चाहते हैं। इस संदर्भ में खण्ड विकास अधिकारी मृत्युंजय यादव ने बताया कि मानक विहिन कार्य नहीं होना है। अगर ऐसा है तो जांच कर कारवाई की जायेगी।

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

उत्तर कोरिया के किम ने फिर से अमेरिका और दक्षिण कोरिया के खिलाफ परमाणु हमले की धमकी दी उत्तर कोरिया के किम ने फिर से अमेरिका और दक्षिण कोरिया के खिलाफ परमाणु हमले की धमकी दी
International News उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन ने एक बार फिर चेतावनी दी है कि वह दक्षिण कोरिया...

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

संजीव-नीl
संजीव-नी। 
संजीवनी।
संजीव-नी।। 
संजीव-नी।