डॉoभीमराव सामाजिक सेवा समिति की बैठक 

डॉoभीमराव सामाजिक सेवा समिति की बैठक 

मीरजापुर। भीम सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष महिला मोर्चा मा० इंदु गौतम जी व प्रदेश अध्यक्ष  मा० लल्लन लहरी जी के मिर्जापुर में  प्रथम आगम पर भीम सेना के संस्थापक व राष्ट्रीय अध्यक्ष भीमराव गौतम "एडवोकेट" जी ने अपने कार्यकर्ता, पदाधिकारी के साथ किया गया  स्वागत। लल्लन लहरी जी ने उपस्थित कार्यकर्ता,पदाधिकारी को संगठन के विस्तार के बारे बताते हुए कहा की बाबा साहेब अम्बेडकर जी के सपने को साकार करके एक दिन इस देश में बहुजनो का राज बनाना है I वही महिला मोर्चा की राष्ट्रीय अध्यक्ष इंदु गौतम जी ने महिलाएं को लेकर चिंता व्यक्ति करती हुईं कहा की महिलाओ को अपने हक अधिकार के लिए आगे आना होगा जब तक महिलाए घर से बाहर नहीं निकलेंगी तब तक उनके अधिकारों का हनन होता रहेगा I
 
वहीं भीम सेना के संस्थापक राष्ट्रीय अध्यक्ष भीमराव गौतम एडवोकेट जी अपने संबोधन में कहा कि "भीम सेना" से जुड़कर बाबा साहेब अम्बेडकर जी के बताए हुए मार्ग पर चलकर ही बहुजन समाज का उत्थान होना संभव है I जो निरंतर भीम सेना बहुजनो के हक़ अधिकार को लेकर जन आंदोलन  लगातर कर रही हैं।
विशेष रूप से राजेश वर्मा जी, जयशंकर गौतम जी, बृजमोहन कुशवाहा, रविचंद गौतम जी, प्रदीप कुमार गौतम जी, मंगला प्रसाद गुप्ता जी, जगदीश प्रसाद विश्वकर्मा, अशोक कुमार गौतम, भोला नाथ गौतम जी, करीना बौद्ध जी, शिवकुमार जी,सुनील कुमार गौतम जी, करफू गौतम जी, आत्मा राम जी, सुख सागर जी, अंगुरा देवी जी, पार्वती बौद्ध जी,रेखा देवी जी, सरिता देवी जी,अजय पासी जी, धंनगू गौतम जी, रमेश कुमार गौतम जी, शिवराम उर्फ पिंटू भास्कर जी, दौलत राम जी,राजबहादुर बौद्ध जी,भोला नाथ भंते जी,विजय नारायण हिटलर (विश्व घोस),मोहन यादव जी,राकेश बिंद जी, रामसागर जी,मधुबनी जी,सभाजीत जी, छेदी लाल जी, सादिक अली जी,प्रीतेश कुमार जी,श्याम कुमार जी,संदीप कुमार जी,डॉO राकेश कुमार जी,नागेंद्र जी आदि सैकड़ों सम्मानित उपस्थित थे।

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा
रवि द्विवेदी रिंकू  संग्रामपुर,अमेठी। संग्रामपुर क्षेत्र के कालिकन धाम के पवित्र स्थान गणेश देवतन पर आज गुरूवार से श्रीमद्भागवत कथा...

Online Channel