खेलो इंडिया केंद्रों के प्रशिक्षुओं के बीच खेल किट वितरित
On
बस्ती। बस्ती जिले में भारतीय खेल प्राधिकरण एवं खेल निदेशालय उत्तर प्रदेश के तत्वाधान में जिले में संचालित खेला इण्डिया एथलेटिक्स प्रशिक्षण शिविर संचालित है। इस प्रशिक्षण शिविर मे विभिन्न आयु वर्ग के खिलाडियो को एथलेटिक्स खेल की बारीकिया सिखाते हुए खिलाडियो को प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है। प्रशिक्षित खिलाडी खेल संघो के समन्वय से आयोजित होने वाली विभिन्न प्रतियोगिताओ में प्रतिभाग करते है।
खिलाडियो की प्रतिभागिता के व्यय का वहन खेल विभाग द्वारा वहन किया जाता है प्रतिभागी खिलाडियो को प्रमाण पत्र एवं पुरस्कार से आच्छादित किया जाता है। जिससे उन्हे अपने आगामी भविष्य के सृजन में सहयोग प्राप्त होता है, तथा वह प्रदेश एवं देश के लिये पदक विजेता सम्भाव्य खिलाडी बनते है प्रशिक्षण शिविर के श्रेष्ठ खिलाडियो को खेलकिट खेल उपकरण योजना के अनुसार प्रदान किये जाते है।
प्रशिक्षण शिविर में जिसका लाभ प्रशिक्षण शिविर के आदित्य कुमार, अनुभव तिवारी, अर्पित कुमार, आयुषमान शाहनी, जशवंत, ज्योति गुप्ता, काजल चौधरी, खुशी गुप्ता, महेक त्रिपाठी, महेश पाल, नेतिक गिरी, प्रमोद गिरी, प्रेरित कुमार, राहुल, राजवीर सिंह, रौनक कसौधन, संस्कार मिश्रा, सौरभ, सुजीतपुरी, ठाकूर सिंह, बैभव दूबे, विकास वर्मा, प्रशांत गिरी, मरियम खातून, सीम्ना कुरैशी, अमन चौधरी, सनावर खांन, बृजेश यादव, विरेन्द्र चौधरी, को जूता, रनिंग स्पाइक, ट्रेकशूट, रनिंग किट, मोजा, टी शर्ट प्रदान किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राना दिनेश प्रताप सिंह उपाध्यक्ष उ०प्र० हैण्डबाल संघ तथा विशिष्ठ अतिथिश संजीव ओझा मुख्य राजस्व अधिकारी थे।
जिनके कर कमलो से खेल किट पा कर और अधिक उर्जा से अभ्यास करने की प्रेरणा प्राप्त की। इस अवसर पर खेलो इंडिया एथलेटिक्स प्रशिक्षण शिविर के प्रशिक्षक मजीत सिरताज सिंह, प्रमोद कुमार जायसवाल उप कीडाधिकारी, विकास सोनकर, सुश्री अस्मिता गुप्ता, आशुतोष पाण्डेय, पंकज सिंह सहायक अभियन्ता लो०नि० खण्ड-1. श्री मंसूर खान सहायक अभियन्ता यू०पी० आर०एन०एस० प्रखण्ड-बस्ती, मनोज सिंह पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष बस्ती, राकेश पाण्डेय आदि लोग उपस्थित रहे, कीडाधिकारी संजय शर्मा ने सभी लोगो का अभार व्यक्त किया।
स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
21 Jun 2025 17:39:06
प्रयागराज। उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में भी मध्य प्रदेश के इंदौर के राजा रघुवंशी हत्याकांड जैसी वारदात हुई है. राजा...
अंतर्राष्ट्रीय
21 Jun 2025 18:04:27
स्वतंत्र प्रभात बलरामपुर- विकास खण्ड पचपेड़वा अंतर्गत 21 जून 2025 परम पूज्य डॉक्टर केशव राव बलिराम हेडगेवार जी की पुण्यतिथि...
Online Channel
खबरें
शिक्षा
राज्य

Comment List