मछलीशहर से वाराणसी निर्माणाधीन हाइवे हेतु अधिग्रहीत भूमि के सम्बन्ध में डुढवा धरमपुरी एवं रेवडापरसपुर में जिलाधिकारी ने जनसंवाद कैंप लगाकर प्रभावित कास्तकारों की समस्या का किया निस्तारण

जन संवाद कैंप में प्रभावित कास्तकारों एवं मौके की भूमि के सम्बन्ध में विचार विमर्श कर मार्ग निर्माण में आ रहे अवरोध को डीएम ने कराया समाप्त

मछलीशहर से वाराणसी निर्माणाधीन हाइवे हेतु अधिग्रहीत भूमि के सम्बन्ध में डुढवा धरमपुरी एवं रेवडापरसपुर में जिलाधिकारी ने जनसंवाद कैंप लगाकर प्रभावित कास्तकारों की समस्या का किया निस्तारण

भदोही 22 जून 2024/ भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग 731 बी मछलीशहर से वाराणसी तक निर्माणाधीन हेतु अधिग्रहीत भूमि के सम्बन्ध में ग्रामसभा डुढवा धरमपुरी एवं रेवडापरसपुर के प्रभावित कास्तकारों के साथ उपर्युक्त ग्राम सभा में जिलाधिकारी विशाल सिंह की अध्यक्षता में कैंप लगाकर जन संवाद कार्यक्रम हुआ। उक्त जन संवाद में प्रभावित कास्तकारों एवं मौके की भूमि के सम्बन्ध में विचार विमर्श कर मार्ग निर्माण में आ रही अवरोध को समाप्त किया गया।

जिलाधिकारी ने कहा कि जो किसान लाभार्थी हैं जिन्हें पैसा दिया जाना है उन्हें अविलंब पैसा देना सुनिश्चित किया जाए । जिन किसानों की जो समस्याएं हैं उनको गंभीरता से सुनकर मौके पर ही यथासंभव आपसी सहमति व सामंजस से निस्तारित किया जाए। जिलाधिकारी ने तहसील भदोही के समस्त लेखपालों को निर्देशित किया कि काश्तकारों के बीच जाकर हिस्सा थाट बनाकर भुगतान हेतु पत्रावली अविलंब तैयार करें।

उपर्युक्त चौपाल कार्यक्रम में अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) / विशेष भूमि अध्याप्ति अधिकारी शिव नारायण सिंह, उप जिलाधिकारी भदोही शिव प्रकाश यादव, तहसीलदार भदोही संजय कुमार,अधिशासी अभियन्ता, लोक निर्माण विभाग नदेशर वरूणा पुल वाराणसी, समस्त क्षेत्रीय लेखपाल, भूमि अध्याप्ति कार्यालय के स्टाफ, प्रभावित कास्तकार एवं निर्माण कार्यदायी संस्था द्वारा प्रतिभाग किया गया । 
 
 

About The Author

Post Comment

Comment List

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

कविता
संजीव-नी। 
संजीव-नी।
संजीव-नीl
संजीव-नी।