सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी गुड्डू कबाड़ी के विरुद्ध कार्रवाई हेतु जिला प्रशासन को दिया पत्र

सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी गुड्डू कबाड़ी के विरुद्ध कार्रवाई हेतु जिला प्रशासन को दिया पत्र

 

 


अम्बेडकरनगर।विगत दिनों जिले के बसखारी क्षेत्र में गाड़ी स्कैप करने का मामला सामने आया जिसको लेकर जगह जगह शिकायत भी हुई , समाचार पत्रों में प्रकाशित भी हुआ साथ ही सोशल मीडिया पर भी छाया रहा इससे बौखला कर गुड्डू रब्बानी ने पत्रकार के घर जाकर धमकी भी दिया , यहां तक कि थानाध्यक्ष बसखारी द्वारा पता नहीं क्यूं कबाड़ के बेताज बादशाह गुड्डू कबाड़ी ( गुड्डू रब्बानी) को भरपूर कोशिश की इसका जीता जागता उदाहरण है पत्रकार द्वारा लिखित शिकायत करने के तीन बाद मुकदमा दर्ज किया जाता है और बसखारी थाना अन्तर्गत महिला सिपाही प्रियंका मिश्रा द्वारा गुड्डू कबाड़ी द्वारा किए जा रहे गाड़ी स्क्रेपिंग को सही और नियमानुसार बताया।


इस बीच सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी ने एक आई जी आर एस के माध्यम से निस्तारण में बताया कि गुड्डू रब्बानी के पास गाड़ी स्क्रैप करने का कोई लाइसेंस नहीं है जिसके कार्य वाही के सहायक सम्भागीय परिवहन विभाग ने जिला प्रशासन को पत्र लिखा है।


गुड्डू कबाड़ी के उपर कार्य वाही करेगा कौन

अक्सर देखा जाता है कोई भी विभाग किसी के ऊपर कार्य वाही करता है तो उसको सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस प्रशासन की जरूरत पड़ती है देखना दिलचस्प होगा जब गुड्डू कबाड़ी के ऊपर जिला प्रशासन कार्य वाही करने के लिए आयेगा तो बसखारी पुलिस जिला प्रशासन का साथ देगी या नहीं क्योंकि थाना बसखारी अपने एक आईं जी आर एस में गुड्डू कबाड़ी के स्कैपिग को लिखित तौर पर सही ठहराया है।

About The Author

Post Comment

Comment List

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

कविता
संजीव-नी। 
संजीव-नी।
संजीव-नीl
संजीव-नी।