ज्येष्ठ माह के चौथे बड़े मंगल को ठंडाई प्रसाद वितरित किया 

ज्येष्ठ माह के चौथे बड़े मंगल को ठंडाई प्रसाद वितरित किया 

विवेक शर्मा संवाददाता टूण्डला

टूण्डला-  
 
ज्येष्ठ माह के चौथे बड़े मंगल को हठीले हनुमान धाम मंदिर कमेटी टुंडली द्वारा हनुमान मंदिर परिसर में पूजा अर्चना कर ठंडाई पेठे का प्रसाद वितरण किया गया। ज्येष्ठ माह में आने वाले मंगलवार को बड़ा मंगल या बुढ़वा मंगल कहते हैं, आज ज्येष्ठ माह का चौथा बड़ा मंगल है. यह दिन महावीर बजरंगबली को समर्पित है, ऐसी मान्यताएं हैं कि ज्येष्ठ के महीने में ही त्रेतायुग में भगवान राम की मुलाकात वीर बजरंगी हनुमान से हुई थी।
 
इसलिए इस महीने के हर मंगलवार को बड़ा मंगल कहते हैं। कहते हैं कि इस दिन हनुमान की विधिवत पूजा से मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है। जिसको लेकर आज ज्येष्ठ मास के चौथे बड़े मंगल को हठीले हनुमान धाम मंदिर कमेटी टुंडली द्वारा हनुमान जी की आराधना पूजा अर्चना कर मंदिर परिसर में ठंडाई पेठा का प्रसाद का वितरण कर पुण्य लाभ कमाया इस अवसर पर अध्यक्ष अशोक सारस्वत, एनपी सक्सेना डा. अनिल कुमार कुलश्रेष्ठ डॉ.अनिल वार्ष्णेय दिनेश कांत दोषी राकेश कुमार शर्मा आरपी शर्मा राजू उपाध्याय रुस्तम सिंह ललित श्री वास्तव सीता राम गौतम वीके गौतम रतन सिंह पवन कपूर  राकेश यादव आदि मौजूद रहे।

About The Author

Post Comment

Comment List

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

कविता
संजीव-नी। 
संजीव-नी।
संजीव-नीl
संजीव-नी।