स्काउट और गाइड में शैक्षिक प्रशिक्षण के लिए उप्र से 20 लोगों का हुआ चयन

स्काउट और गाइड में शैक्षिक प्रशिक्षण के लिए उप्र से 20 लोगों का हुआ चयन

रिपोर्ट/बृजनाथ त्रिपाठी
गोलाबाजार गोरखपुर । भारत स्काउट एंड गाइड उत्तर प्रदेश राज्य मुख्यालय गोल मार्केट महानगर लखनऊ द्वारा साहसिक प्रशिक्षक के लिए पूरे प्रदेश से 20 लोगों का चयन किया गया जिसमें नेशनल पीजी कॉलेज बड़हलगंज गोरखपुर के छात्र एवं जिला प्रशिक्षक स्काउट राजू मौर्य  का चयन हुआ है  जो 20 जून 2024 से 26 जून 2024 तक साहसिक गतिविधियों की क्रियाकलापों का प्रशिक्षण में गोरखपुर से प्रतिभाग करेंगे है जो प्रादेशिक प्रशिक्षण केंद्र शीतला खेत अल्मोड़ा उत्तराखंड में ट्रेनिंग सेंटर स्थित है वहां पर स्काई साइक्लिंग,ज़िप लाइन,वैली क्रोसिंग,साइड वॉल,बर्मा ब्रिज,बीम क्लाइम्बिंग,बैलेंसिंग ऑन दा रोप,रसियन वॉल,बैलेंसिंग बीम,बैकवुडस मैन कुकिंग,कैम्प फायर,ट्रैकिंग,राइफल शूटिंग,रेपपलिंग,लैडर क्रासिंग,टायर चिमनी,टायर क्रोसिंग,लैडर क्लाइम्बिंग,कमांडो ब्रिज,मंकी ब्रिज इस प्रकार के साहसिक गतिविधियों की जानकारी साहसिक प्रशिक्षक  को दी जाएगी
 
जो की प्रादेशिक प्रशिक्षण केंद्र शीतलखेत  अल्मोड़ा उत्तराखंड में आयोजित होने वाले एडवेंचर एवं नेचर स्टडी ट्रेनिंग में प्रतिभाग करने वाले स्काउट गाइड को एक्टिविटी करने के साहसिक प्रशिक्षक के अपना सहयोग प्रदान करेंगे  राज्य मुख्यालय द्वारा राजू मौर्य के चयन पर नेशनल पीजी कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर राकेश कुमार पांडे जी ने कहा कि  छात्र राजू मौर्य हमेशा स्काउट गाइड रोवर्स / रेंजर्स के क्षेत्र में महाविद्यालय का नाम रोशन किया है राजू मौर्य ने अंतरराष्ट्रीय स्तर एवं राष्ट्रीय स्तर के प्रशिक्षण में महाविद्यालय को गौरवान्वित किया है
 
भारत स्काउट एंड गाइड उत्तर प्रदेश जनपद गोरखपुर के जिला मुख्यायुक्त श्री राम जन्म सिंह जीने राजू मौर्य को बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित किया और कहा कि जनपद गोरखपुर के लिए राजू मौर्य ने हमेशा ही जनपद को एडवेंचर के क्षेत्र में गोरखपुर का नाम अंतरराष्ट्रीय राष्ट्रीय स्तर के प्रशिक्षण में स्थापित किया है इस अवसर पर जिला विद्यालय निरीक्षक गोरखपुर डॉ अमरकांत सिंह  सहायक प्रादेशिक संगठन आयुक्त स्काउट गोरखपुर मंडल  शिव प्रताप सिंह जिला स्काउट कमिश्नर डॉ दिनेश मणि त्रिपाठी जिला कोषाध्यक्ष डॉ महेश कुमार सिंह जिला सचिव रंजन राय  अजय कुमार सिंह  इशरत सिद्दीकी ओमप्रकाश उपाध्याय शिव कुमार आनंद कुमार  एवं गोला क्षेत्र के सम्मानित प्रधानाचार्य एवं प्रबंधक ने शुभकामनाएं एवं बधाई प्रेषित किया।

About The Author

Post Comment

Comment List

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

कविता
संजीव-नी। 
संजीव-नी।
संजीव-नीl
संजीव-नी।