आरसीसी रोड पर पतला ह्यूम पाइप लगाने को लेकर ग्रामीणों ने किया विरोध
On
महराजगंज। नौतनवां ब्लाक क्षेत्र के ग्राम पंचायत सेवतरी गांव में लोक निर्माण विभाग द्वारा एक माह पूर्व गांव के मुख्य सड़क पर आरसीसी का निर्माण कराया गया था। आरसीसी निर्माण के दौरान गांव की नालियों से पानी बहने के लिए मुख्य सड़क में कुल चार जगहों पर ह्यूम पाइप लगाने के लिए गढ्ढा खोदकर महीनों तक छोड़ दिया गया था, जिसको लेकर स्वतंत्र प्रभात समाचार पत्र ने प्रमुखता से खबर प्रकाशित किया तो विभाग की नींद खुल गई और विभाग द्वारा आनन-फानन में ह्यूम पाइप लगाने की तैयारी शुरू कर दी गई। वहीं रविवार को विभाग के कर्मचारी के मौजूदगी में आरसीसी पर ह्यूम पाइप लगाया जा रहा था जहां ग्रामीणों ने 20 ईंच का पतला पाइप लगाने को लेकर विरोध करना शुरू कर दिए।
ग्रामीण रामजी वर्मा, अखिलेश यादव, राजेश्वर वर्मा, राजकुमार अग्रहरी, संजय वर्मा, विनोद, विरेन्द्र, स्वतंत्र विश्वकर्मा, तेजू, शिवप्रसाद, जितेन्द्र भारती, रमेश भारती, धर्मेन्द्र आदि लोगों ने बताया कि इसके पूर्व में 40 ईंच का ह्यूम पाइप लगा हुआ था जिसके जगह पर विभाग द्वारा अनदेखी करते हुए 20 ईंच का पतला ह्यूम पाइप लगाया जा रहा है जो बरसात के समय में पानी निकासी को लेकर समस्या उत्पन्न कर सकता है। ग्रामीणों ने कहा कि 20 ईंच के ह्यूम पाइप में अगर कहीं से बह कर कूड़ा फस गया तो उसे भी निकालना मुश्किल हो जाएगा। ग्रामीणों के विरोध करने पर विभाग द्वारा ह्यूम पाइप लगाने के कार्य पर रोक लगा दिया गया तथा सीघ्र ही दूसरा ह्यूम पाइप लगाने का अश्वासन दिया गया।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
इफको फूलपुर को ग्रीन टेक अवॉर्ड मिला।
20 Jan 2025 20:32:23
स्वतंत्र प्रभात। ब्यूरो प्रयागराज। इफको घियानगर फूलपुर इकाई को ग्रीनटेक फाउंडेशन की तरफ से ग्रीनटेक कॉरपोरेट कॉमु्निकेशन एंड पब्लिक रिलेशन...
अंतर्राष्ट्रीय
इस्पात नगर केमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग ! कई फायर स्टेशन की गाड़ियों ने आग पर पाया काबू
20 Jan 2025 23:24:40
कानपुर। आज सुबह इस्पात नगर स्थित एक कैमीकल फैक्ट्री के गोदाम में भीषण आग लग गई। आग ने इतना विकराल...
Comment List