नहरों में पानी न आने से किसान हो रहे है परेशान।

 जिलाधिकारी ने दिया समस्याओं का निदान करने का आश्वासन।

नहरों में पानी न आने से किसान हो रहे है परेशान।

(बारा )प्रयागराज। जनपद के यमुनानगर तहसील बारा में आज शनिवार को भारतीय किसान यूनियन के मंडल महासचिव राकेश त्रिपाठी द्वारा उपजिलाधिकारी बारा के माध्यम से जिलाधिकारी प्रयागराज को ज्ञापन देकर इस दिनों क्षेत्र की सूखी पड़ी नहरों में पानी छोड़े जाने तथा ग्रामीण क्षेत्रों में तालाबों, खलिहानों, चकमार्गो पर हो रहे अतिक्रमण मुक्त कराए जाने,डांड़ो में डामर प्लांट को बंद कराए जाने की मांग की गई है। राकेश त्रिपाठी ने बताया कि इन दिनों  पूरे बारा विधानसभा में पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ है नहरें सूखी पड़ी हैं किसानों के धान की नर्सरी पिछड़ रही है। भीषण गर्मी में पशु पक्षी पानी के लिए बेहाल हो रहे हैं।
 
ग्रामीण क्षेत्रों में तालाबों पर अतिक्रमण बहुत बड़ा चिंता का विषय है राजस्व विभाग को समय रहते तालाबों का अस्तित्व बनाए रखने के लिए उन्हें अतिक्रमण मुक्त कराया जाना चाहिए। डाड़ो में डामर 
प्लांट को कही अन्यत्र  विस्थापित करना चाहिए वहां प्रदूषण से लोगों का जीना दुश्वार हो गया है।  समस्याओं को लेकर आज उपजिलाधिकारी बारा के माध्यम से जिलाधिकारी प्रयागराज को ज्ञापन देकर समस्याओं का शीघ्र निराकरण कराए जाने की मांग की गई है।
 
 

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

शहडोल में 'महाकाल' के नाम पर 'पाप' का साम्राज्य: पुलिस और उच्च-स्तरीय संरक्षण से चल रहा करोड़ों का अवैध सिंडिकेट - हड़कंप! शहडोल में 'महाकाल' के नाम पर 'पाप' का साम्राज्य: पुलिस और उच्च-स्तरीय संरक्षण से चल रहा करोड़ों का अवैध सिंडिकेट - हड़कंप!
शहडोल, मध्य प्रदेश : 'स्वतंत्र प्रभात' न्यूज चैनल ने शहडोल जिले के बुढ़ार थाना क्षेत्र के भठौरा में "महाकाल कांटा...

अंतर्राष्ट्रीय

किसी व्यक्ति को डराना आईपीसी की धारा 387 के तहत अपराध है- सुप्रीम कोर्ट किसी व्यक्ति को डराना आईपीसी की धारा 387 के तहत अपराध है- सुप्रीम कोर्ट
स्वतंत्र प्रभात ब्यूरो। प्रयागराज।   सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि भारतीय दंड संहिता की धारा 387 एक दंडात्मक प्रावधान है, इसलिए...

Online Channel