मंडी समिति तुलसीपुर बना नशेड़ियों का अड्डा देर रात तक चलता है पीने का दौर
मंडी समिति की सुरक्षा व्यवस्था पर बड़ा सवाल जब सुरक्षा व्यवस्था ऐसी हो
On
हुड़दंग और बियर के साथ आतिशबाजी कैसे जब सुरक्षा कर्मी की है तैनाती
बलरामपुर जनपद के तुलसीपुर मंडी समिति में असामाजिक कृत वाले अपराधी किस्म के लड़कों द्वारा मंडी समिति तुलसीपुर में बीती रात विभिन्न प्रकार के गोला तमाशा के साथ की गई आतिशबाजी मंडी के सुरक्षा व्यवस्था के दावे की पोल खोल रही है जबकि वहां पर सुरक्षा कर्मियों की तैनाती भी की गई है वही आप को बता दे कि शाम ढलते ही मंडी समिति के अंदर मनचलों का आवागमन होता है जो देर शाम तक वहां रहते है और वही पर बियर और शराब पीने का दौर भी चलता है जिसपर कोई अंकुश नही लगता देखा जा रहा है।
जबकि वहाँ तैनात सुरक्षा कर्मियों का अता पता भी न रहने की बात सामने आ रही है।जबकि मंडी समिति में तमाम बड़े व्यापारिक गोदाम और प्रतिष्ठान भी है जंहा से व्यापारिक कार्य प्रतिदिन होता है लेकिन अगर कोई बड़ी घटना होती है तो फिर आखिर किसकी जिम्मेदारी होगी जब यहां के सुरक्षा का यह आलम है कि शाम ढलते यहां पर आपराधिक कृत्य के लोगो का आवागमन के साथ मंडी में शराब और बियर का दौर चलता है ।
बताते चलेगी मंडी समिति तुलसीपुर के अंदर बीती रात्रि 14 तारीख को करीब 10:00 बजे दर्जनों मोटरसाइकिल पर सवार होकर 50 की संख्या में कुछ अपराधी किस्म के लड़के एकाएक मंडी के अंदर खुशहाली केंद्र के बगल पहुंचते हैं और बियर पीते हुए विभिन्न प्रकार के गोला तमाशा के साथ आतिशबाजी करते हैं और काफी देर तक हुड़दंग मचाते रहे। इतना सब कुछ होते हुए फिर भी मंडी के सुरक्षा में तैनात सुरक्षा कर्मियों का कही अता-पता नहीं रहा।जिससे साफ जाहिर है कि मंडी में तैनात सुरक्षा कर्मी अपने दायत्व के प्रति कितने जिम्मेदार है ।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
सुप्रीम कोर्ट ने जस्टिस शेखर यादव के विवादित भाषण पर संज्ञान लिया
10 Dec 2024 20:39:57
स्वतंत्र प्रभात। ब्यूरो प्रयागराज। सुप्रीम कोर्ट ने इलाहाबाद हाईकोर्ट के जज जस्टिस शेखर कुमार यादव द्वारा रविवार को विश्व हिंदू...
अंतर्राष्ट्रीय
मैक्रों ने फ्रांस के राष्ट्रपति कार्यकाल पूरा होने तक पद पर बने रहने का संकल्प जताया
06 Dec 2024 17:42:33
International Desk फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने 2027 में अपने कार्यकाल के अंत तक पद पर बने रहने का...
Comment List