कानपुर मेडिकल कॉलेज की छत से गिरकर डाक्टर की मृत्यु
मृतका डाक्टर का नाम दीक्षा तिवारी है जिसको 25 जून को मेरठ मेडिकल कॉलेज में ज्वाइन करना था। परिजनों ने लगाया साथी डाक्टरों पर धक्का देने का आरोप।
On
कानपुर। आज रात्रि कानपुर मेडीकल कालेज की पांचवीं मंजिल की छत से गिरकर डाक्टर दीक्षा तिवारी की मृत्यु हो गयी। मृतका डाक्टर बरेली की रहने वाली थी। मृतका डाक्टर के घर वालों ने साथी डाक्टरों पर जबरन धक्का देकर गिराने का आरोप लगाया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार डा. दीक्षा तिवारी ने 2024 सेशन में एमबीबीएस की पढ़ाई पूरी कर ली थी और 25 जून को उन्हें मेरठ मेडिकल कॉलेज में ज्वाइनिंग के लिए जाना था। मृतका डाक्टर के पिता का बरेली में प्रिंटिंग प्रेस का करोबार है। साथी डाक्टरों के मुताबिक बुधवार रात फाइनल ईयर की पढ़ाई पूरी करने की पार्टी कमरे में की और उसके बाद हम लोग एग्जामिनेशन बिल्डिंग की पांचवीं मंजिल पर चले गए थे।
छत का वह हिस्सा अचानक गिरा और दीक्षा नीचे गिर गई। और इस घटना की जानकारी हमने तुरंत मेडीकल प्रशासन को दी। कालेज की वाइस प्रिंसिपल का कहना है कि घटना बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है लेकिन ये लोग अनाधिकृत रूप से कालेज में प्रवेश किए थे कालेज से इनका कोई वास्ता नहीं था। क्यों कि ये छात्र 2018 के पूर्व बैच के थे और अपनी पढ़ाई पूरी कर चुके थे।
पुलिस उपायुक्त रामसेवक गौतम ने घटना के संबंध में जानकारी देते हुए कहा कि कालेज में कैमिस्ट्री लैब की छत के ऊपर दो लड़के और एक लड़की जो कि मेडीकल कॉलेज से पासआउट भी कर चुके थे और अब नौकरी भी करने लगे हैं। ये वहां पर गये हुए थे। रात्रि छत के ऊपर बैठे थे कि अचानक एक हिस्सा गिरा जिससे दीक्षा के चोट आई उसे अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी मृत्यु हो गई।
पुलिस उपायुक्त ने बताया कि शव को पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस ने बताया कि जांच की जा रही है सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं जो भी तथ्य सामने आएंगे उसी के अनुसार कार्यवाही की जाएगी।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
संपूर्ण विश्व को समानता और समरसता का संदेश दे रहा महाकुंभ -। अर्जुन राम मेघवाल
24 Jan 2025 20:35:09
प्रयागराज। केंद्रीय राज्य मंत्री अर्जुन मेघवाल ने कहा है कि महाकुंभ 2025, भारत की आस्था, एकता और आध्यात्मिकता का प्रतीक...
अंतर्राष्ट्रीय
इस्त्राइल के साथ अब जर्मनी व जापान में रोजगार के अवसर
22 Jan 2025 21:35:43
चित्रकूट। प्रदेश सरकार ने विदेशों में रोजगार के अवसर बढ़ाने के लिए बड़ा कदम उठाया है। अब प्रदेश के युवाओं...
Comment List