जिला अस्पताल में मेडिकल मुआयना के नाम पर हो रहा धोखा

लाठी फरसा की चोट को खरोंच लिखकर डॉक्टरों ने मेडिकल मुआयना की दी रिपोर्ट

जिला अस्पताल में मेडिकल मुआयना के नाम पर हो रहा धोखा

कौशाम्बी। जनपद में घायलों के मेडिकल मुआयना में सयुक्त जिला चिकित्सालय मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों द्वारा बड़ी लापरवाही की जा रही है जिसमें गम्भीर चोट को मामूली चोटें लिखकर के मेडिकल मुआयना की रिपोर्ट पुलिस को सौंपीं जा रही है जिसका सीधा लाभ अपराधी लोग उठा रहे हैं इसी तरह का एक मामला बुधवार को सामने आया है जिसमें मंझनपुर कोतवाली के ऊनो गांव निवासी चार सगे भाइयों सूर्यभान,शिव मूरत,रामनारायण व पवन पुत्रगण अमर नाथ पर 09 जून को लाठी फरसा से हमला कर घायल किया गया था इलाज तो गम्भीर घायल का किया गया लेकिन मेडिकल रिपोर्ट में खरोंच की रिपोर्ट बना दी है डॉक्टरों का इस तरह का कारनामा जिला अस्पताल में प्रतिदिन चल रहा है जो गम्भीर रूप से जांच का विषय है
 
लाठी फरसा से हमला से चारों भाइयों को गम्भीर चोटें आई थी घायलों को इलाज के लिए पुलिस ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया कई दिन तक जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने घायलों का इलाज किया पुलिस ने घायलों का मेडिकल मुआयना करने के लिए मंझनपुर कोतवाली से जिला अस्पताल डॉक्टरों को चिट्ठी भेजी पुलिस की चिट्ठी पर जिला अस्पताल के डॉक्टर ने चारों भाइयों का मेडिकल मुआयना किया लाठी की चोट से सिर में गम्भीर चोटें है लेकिन जिला अस्पताल के चिकित्सको ने गम्भीर चोट को खरोंच लिख कर के मेडिकल रिपोर्ट् पुलिस को सौंप दी है जबकि जिन घायलों के मेडिकल रिपोर्ट में चिकित्सकों ने खरोंच लिखा है उन्ही घायलों के इलाज के पर्चे में गम्भीर घायल की दवाइयां लिखी गई है
 
अब सवाल उठता है कि जिस मरीज का इलाज करते वक्त गम्भीर चोट की दवाइयां की गई हो उसी के मेडिकल रिपोर्ट में मामूली खरोंच लिख दिया गया हो तो यह डॉक्टर की लापरवाही कही जाएगी या फिर अपराधियों से डॉक्टरों की साठगांठ हो गई है जिससे अपराधियों को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से डॉक्टर ने मेडिकल की रिपोर्ट गलत बनाई है मामले को लेकर पीड़ित परिवार के लोग मुख्य चिकित्सा अधीक्षक से मिले उन्हें पत्र देकर फिर से मेडिकल कराए जाने का अनुरोध किया है
 
अब सवाल उठता है कि गलत मेडिकल रिपोर्ट बनाने वाले डॉक्टर पर क्या मुकदमा दर्ज कराकर इन्हें निलम्बित करते हुए इन पर कठोर कार्रवाई की जाएगी या फिर गलत मेडिकल रिपोर्ट बनाकर अपराधियों को लाभ देने वाले जिला अस्पताल के डॉक्टर इसी तरह मौज करते रहेंगे मामले को जिलाधिकारी को संज्ञान लेना होगा और अपराधियों को लाभ पहुंचाने के मकसद से गलत मेडिकल रिपोर्ट बनाने वाले जिला अस्पताल के डॉक्टर के कारनामों की जांच कर इन्हें कठोर दण्ड दिया जाना होगा तभी जिला अस्पताल से घायलों का मेडिकल मुआयना सही तरीके से हो पायेगा।

About The Author

Post Comment

Comment List

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

कविता
संजीव-नी। 
संजीव-नी।
संजीव-नीl
संजीव-नी।