अनुप्रिया पटेल व जितेन्द्र प्रसाद को मानिकपुर चित्रकूट के विधायक ने दी बधाई
कौशाम्बी। जनपद कौशाम्बी से भाजपा को और अपना दल एस के कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रीय अध्यक्ष व कैबिनेट मंत्री अनुप्रिया पटेल पटेल और राज्य मंत्री जितेन्द्र प्रसाद को अविनाश चन्द्र द्विवेदी विधानसभा सदस्य मानिकपुर चित्रकूट धाम ने मुलाकात कर उन्हें बधाई दी अपना दल एस की राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय अनुप्रिया पटेल को तीसरी बार मिर्जापुर से सांसद चुने जाने पर भारत देश की सबसे बड़ी पंचायत पर मंत्री पद मिलने पर कौशाम्बी जनपद की तरफ से मानिकपुर के विधायक अविनाश चन्द्र द्विवेदी ने अनुप्रिया पटेल को और उत्तर प्रदेश के पीलीभीत से सांसद बने जितिन प्रसाद को भी उन्होंने मिलकर बधाई दी
जितिन प्रसाद अब तक उत्तर प्रदेश सरकार के लोक निर्माण विभाग के मंत्री रहे केन्द्र में राज्य मंत्री बनाए जाने पर कौशाम्बी जनपद से मानिकपुर के विधायक लव लश्कर के साथ उनके आवास पर मुलाकात कर बधाई दिया कहा कि मानिकपुर का ही नहीं कौशाम्बी के भी जनता के हर दुख दर्द में हमारा परिवार रहेगा और हर सम्भव कोशिश रहेगी कि मैं यहां की हर समस्या को मंत्री जी और उनके समक्ष रखूं और जनता की समस्याओं का निदान करवा सकूं मानिकपुर क्षेत्र तो मेरा विधानसभा ही है और कौशाम्बी से मेरा पारिवारिक रिश्ता है
उन्होंने बताया कि कौशाम्बी का भी ध्यान रखियेगा क्योंकि कौशाम्बी की जन्मभूमि पर ही जन्म लिया हूं और मानिकपुर की जनता ने जो स्नेह दिया है मैं यही चाहता हूं कि आप लोग अपने विभाग से यह बधाई संदेश हमारे दोनों जनपद से लेते हुए दोनों जनपद पर सदैव अपनी नजर बनाये रखें, इस मौके पर इस मौके पर अपना दल के कई कार्यकर्ता व भाजपा के कई पदाधिकारी कौशाम्बी के भी मौजूद रहे जिसमें विकास द्विवेदी पिंटू, बंटी, श्यामू मिश्रा रहे, सुभाष सोनी मोहित चतुर्वेदी रमेश तिवारी उमेश पाल आकाश पाल मनोज मिश्रा आलोक तिवारी आदि बहुत से लोग मौजूद रहे।
Comment List