कलयुगी मा ने जन्म देते  ही नवजात को पहुँचा दिया शमसान,  आवारा कुत्तो ने नोंच कर किए दो हिस्से

कलयुगी मा ने जन्म देते  ही नवजात को पहुँचा दिया शमसान,  आवारा कुत्तो ने नोंच कर किए दो हिस्से

बुरहानपुर म.प्र।

 

शहर मे दिल दहला देने वाली घटना सामने आईं है,जहां कलयुगी मा ने जन्म देते ही नवजात को लालबाग़ थाना क्षेत्र सिंधीबस्ती स्थित शमसान मे फेंक दिया। नवजात का शव मिलने के बाद से ही क्षेत्र मे हड़कंप मच गया। देर रात पुलिस को सूचना मिलने पर लालबाग थाना पुलिस मौके पर पहुंची और नवजात के शव को बरामद कर लिया। मृत्य अवस्था मे शव मिला जिसे आवारा कुत्तो ने नोच कर दो हिस्से कर दिये थे।

  अब पुलिस इस पूरे मामले कि तहकीकात मे जुट गई है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अंतर सिंह कनेश ने मीडिया से बात करते इस घटना कि निंदा करते हुए बताया कि हम सभी निजी एवं सरकारी अस्पताल से जानकारी जुटा रहे है । जल्द ही इस पूरे मामला का खुलासा कर देंगे और जो भी दोषी होगा उस पर विधिवत सख्त कार्यवाही करेंगे।

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

भारत ने पाकिस्तान में जासूसी एजेंसी रॉ से हत्याएं कराईंः वॉशिंगटन पोस्ट का दावा। भारत ने पाकिस्तान में जासूसी एजेंसी रॉ से हत्याएं कराईंः वॉशिंगटन पोस्ट का दावा।
स्वतंत्र प्रभात।     अमेरिकी अखबार वॉशिंगटन पोस्ट का कहना है कि भारत की खुफिया एजेंसी रॉ (रिसर्च एंड एनालिसिस विंग) ने...

Online Channel