कब होगा चोरों का अंत , सवाल ! गोरखपुर दक्षिणांचल में दिखा चोरों का खौफ
बेखौफ चोर एक माह के अंदर दजनों गांव में 25 घरों को बनाया निशाना, लाखो के जेवर सहित नगदी उड़ाए
जिला ब्यूरो/शत्रुघ्न मणि त्रिपाठी
गोरखपुर । उत्तर प्रदेश सरकार भले ही अपराध रोकने के लिख लगातार प्रयास रत रही हो लेकिन गोरखपुर दक्षिणांचल में चोरी जैसी घटनाओं का मामला सिर चढ़ कर बोल रहा है ,त्राहि त्राहि माम यहां की जनता बोलती नजर आ रही है ,नतीजा बेखौफ चोरों के आतंक से जनता अब दहशत में जी रहा है ,पुलिस की गश्त कितनी सख्त है घटनाए प्रमाण दे रही है ,बिट की पुलिस कहाँ है चोर रात भर हर क्षेत्र में बारी बारी निशाना बनाते जा रहे है , पुलिस के सक्रियता का प्रमाण है । गोरखपुर पुलिस चोरी जैसी घटनाओ पर अंकुश लगाने में फेल होती नजर आ रही है ।
बिगत एक माह के अंदर गोरखपुर दक्षिणांचल क्षेत्र के दजनों गांवों के 25 घरों को शातिर चोर निशाना बना चुके है ,जिसमे खाजनी थानां सिकरीगज बढहलगंज गगहा हरपुर बुदहत जैसे थाने प्रमुख है ,
जहाँ से चोर लाखो के गहने सहित नगदी उड़ा चुके है ,और आये दिनों पुलिस को चुनौती दे रहे है । आम जनता अब त्राहि माम् त्राहि माम कर रही है ,जीवन भर के कमाई के जेवरात गायब हो जा रहे है ,पीड़ित परिवार खून के आंसू रो रहे है । जो पुलिस के सक्रियता का खुली चुनौती है ।
स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
अंतर्राष्ट्रीय
Online Channel
शिक्षा
राज्य

Comment List