10 अरब अटकी परियोजनाओं को मिलेगी गति: परियोजना से 25 लाख लोग होंगे लाभान्वित, तैयारी में जुटा प्रशासन
On
बलरामपुर। बलरामपुर में बलरामपुर में अटकी परियोजनाओं को अब गति मिलने वाली है।लोकसभा चुनाव की आचार संहिता खत्म हो गई है। जिले में अटकी 10 अरब से अधिक लागत की लंबित परियोजनाओं को अब पंख लगाने की तैयारी प्रशासन द्वारा शुरू कर दी गई है। संबंधित विभागों के साथ कार्यदाई संस्थाएं भी परियोजनाओं को मूल रूप देने में जुट गई हैं। दोबारा कार्यों का एजेंडा तैयार कर शासन को भेजने की तैयारी कर रही है।
जनपद में कई परियोजनाए अधूरी है जिसमे बिजलीपुर गांव से होकर कटराशंकर नगर, सोनार व मझौवा गांव होते हुए उतरौला रोड तक आधा रिंग रोड का निर्माण होगा। एक्सईएन पीडब्ल्यूडी आधा रिंग रोड का प्रस्ताव तैयार कराने में जुट गए हैं। वहीं गोंडा रोड स्थित दूल्हिनपुर सिरसिया से बिजलीपुर गांव तक 515.7 करोड़ रुपये से आधा रिंग रोड का निर्माण शुरू कर दिया गया है। इसमें 16 गांवों की भूमि अधिग्रहीत करके किसानों को मुआवजा भी दिया जा चुका है।
एसएसबी 50वीं बटालियन के मुख्यालय का निर्माण कराने के लिए किसानों से 25.4 करोड़ रुपये से भूमि खरीदी जा चुकी है। शीघ्र ही एसएसबी मुख्यालय के प्रशासनिक भवन, बेस कैंप व आवासीय भवन आदि का 19 करोड़ रुपये से निर्माण शुरू कर दिया जाएगा। शक्तिपीठ देवीपाटन मंदिर व झारखंडी मंदिर का सौंदर्यीकरण कराने के लिए 3.75 करोड़ रुपये खर्च किए जांएगे। दोनों मंदिरों में श्रद्धालुओं की सुविधा के विश्रामालय व परिक्रमा मार्ग का निर्माण होगा। नेपाल सीमा पर 770 करोड़ रुपये से 83 किलोमीटर लंबी सड़क के निर्माण में अब तेजी आएगी।
वन माफियाओं पर नकेल कसने में मिलेगी मदद
जनपद के नेपाल सीमा पर 770 करोड़ रुपये से 83 किलोमीटर लंबी सड़क के निर्माण होने से लोगो को लाभ तो होगा ही साथ ही सड़क निर्माण पूरा होने पर सीमा की सुरक्षा के साथ सोहेलवा वन क्षेत्र की निगरानी, वन माफिया पर नकेल व थारू जनजाति के विकास को गति मिलेगी। नेपाल सीमा पर बसे 55 गांवों के थारू जनजाति के लोगों को मुख्य धारा से जुड़ने का मौका मिलेगा।
मामले पर जानकारी देते हुए डीएम अरविंद सिंह ने बताया कि चुनाव के बाद अब सभी विभागों के अधिकारियों को अधूरी परियोजनाओं को पूरा कराने व बजट का डिमांड तैयार कराने का निर्देश दिया गया है। समय पर परियोजनाओं के पूरा होने से जिले के साथ ही बाहर से आने वाले लोगों को भी उनका लाभ मिल सकेगा।जनपद में परियोजनाओं के पूरा होने पर जिले के 25 लाख लोगों को इनका सीधा लाभ मिलेगा।
About The Author
स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।
Related Posts
राष्ट्रीय हिंदी दैनिक स्वतंत्र प्रभात ऑनलाइन अख़बार
15 Dec 2025
15 Dec 2025
13 Dec 2025
Post Comment
आपका शहर
14 Dec 2025 22:42:57
School Holiday: साल के आखिरी महीने दिसंबर का दूसरा सप्ताह अब समाप्त होने जा रहा है। इसके साथ ही उत्तर...
अंतर्राष्ट्रीय
28 Nov 2025 18:35:50
International Desk तिब्बती बौद्ध समुदाय की स्वतंत्रता और दलाई लामा के उत्तराधिकार पर चीन के कथित हस्तक्षेप के बढ़ते विवाद...

Comment List