धड़ल्ले से हो रही रात भर खनन, कप्तान साहब एक बार खजनी की ओर फेर लीजिए नजर
सीयम के गृह जनपद का हाल, हल्का दरोगा व बीपीओ के मिली भगत से खनन माफिया पूरी रात अपने कामों को दे रहे अंजाम
On
ग्रामीणों का रात में सोना हो रहा दुबर, छात्रों के पठन-पाठन होती असुविधा
खजनी। गोरखपुर जनपद के खजनी ,सिकरीगज थाना क्षेत्र में धड़ल्ले से पूरी रात खनन हो रहा है , जन सूत्रों की माने तो हल्का दरोगा वह बीपीओ अपने-अपने हलके में शुल्क लेकर खनन माफियाओं को खुली छूट दिए बैठे हैं वह रात भर वे रोकटो के अपना खनन कर रहे हैं सुबह होते ही वीपीयो के पास सुविधा शुल्क पहुंचा देते हैं । उदाहरण के तौर पर महुआडाबर चौकी अंतर्गत रात को खनन करते समय ट्रैक्टर टाली से दबाकर एक युवक की म्रत्यु हो गया था ,जिसमें क्षेत्र की जनता ने घंटो सडक जाम किए थे, अधिकारियों के बड़ी मशक्कत के बाद रास्ता खुला, वहीं उनवल चौकी क्षेत्र में एक व्यक्ति के भूमिधरी जमीन से चोरी से खनन माफिया मिट्टी खोदकर बेच दिए, उनवल चौकी इंचार्ज को पीड़ित शिकायती पत्र दिया, कोई कार्रवाई नहीं हुई, पीड़ित बाध्य होकर उपजिलाधिकारी खजनी से मिलकर शिकायती पत्र दिया।
उसेके शिकायती पत्र को लेकर पीड़ित थाने पर पहुचां प्रभारी चौकी इंचार्ज खनन माफिया को बुलाकर कार्वाई न कर समझौता करवा दिये, खनन माफिया मिट्टी पाट देगे ,वही सिंकरीगंज थना क्षेत्र में खनन माफीया का टैक्टर पलटने से मौत जैसी घटना घटी।इसके बावजूद पुलिस अपने गलत कार्यशैली मे सुधार नही कर रहे है जिससे क्षेत्र के लोगों के काफी आक्रोश है ,सूत्रों का मने तो यह हल्का दरोगा और सिपाही क्षेत्र में रात को गस्त न करके रात भर सड़कों पर खनन माफिया को टॉर्च लेकर खोजते हैं और सुबह होते ही उनकी जेव गर्म हो जाती है खजनी पुलिस की इस कार्य प्रणाली से जनता के बीच काफी आक्रोश है साथ ही साथ पुलिस के आला अधिकारियों एवं प्रशासन की छबि को धुमिल करने में अपना पूर्ण सहयोग प्रदान कर रहे है, उक्त खनन को लेकर एसडीएम खजनी शिवम सिंह ने बताया जानकारी नहीं है जांच करवा रहा हूँ।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
21 Mar 2025 13:53:02
उच्चतम न्यायालय ने मंगलवार को नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गुरुग्राम में सब्सिडी योजनाओं के माध्यम से वित्तपोषित विभिन्न आवास परियोजनाओं...
अंतर्राष्ट्रीय
21 Mar 2025 21:05:28
रवि द्विवेदी रिंकू संग्रामपुर,अमेठी। संग्रामपुर क्षेत्र के कालिकन धाम के पवित्र स्थान गणेश देवतन पर आज गुरूवार से श्रीमद्भागवत कथा...
Online Channel

खबरें
शिक्षा

Comment List