दुकान के शटर काटकर चोरी करने वाले शातिर 12 बैट्री सहित गिरफ्तार
On
कानपुर। हनुमंत विहार थाना पुलिस ने 24 घंटे के अन्दर आप्रेशन त्रिनेत्र की मदद से रात्रि में दुकान का शटर काटकर बैटरी व अन्य सामान चोरी करने वालों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस कमिश्नर द्वारा चलाये गए आपरेशन त्रिनेत्र के तहत लगवाए गए हर घर कैमरा के
कारण थाना हनुमंत विहार पुलिस द्वारा 73 कैमरों की सीसीटीवी फुटेज को चैक कर घटना का किया
गया सफल अनावरण किया। थाना हनुमंत विहार पुलिस ने 12 अदद बैट्री व परफार्मेंस प्लस 01 लीटर के 09 अदद प्लास्टिक के डब्बे व वैरोक आयल का 01 L एक अदद पाउच व सीएनजी पावर प्लस 01 लीटर, 02 अदद पाउच बरामद किए गए । चोरी के घटना के संबंध में दिनांक 08 जून को थाना हनुमंत विहार पर मुकदमा दर्ज हुआ था।
पुलिस आयुक्त कानपुर नगर एवं अपर पुलिस आयुक्त कानपुर नगर के आदेशानुसार व पुलिस उपायुक्त दक्षिण एवं अपर पुलिस उपायुक्त दक्षिण के निकट निर्देशन में सहायक पुलिस आयुक्त नौबस्ता के कुशल पर्यवेक्षण में तथा थाना प्रभारी के नेतृत्व में चलाये जा रहे अपराध रोकथाम व अपराधियो की धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक 9 जून को सीसीटीवी कैमरों की मदद से थाना हनुमंत विहार पुलिस द्वार फुटेज के अवलोकन से तथा अभियुक्तों की पतारसी के क्रम में तथा मुखबिर की सूचना पर 03 अभियुक्तों के साथ 12 अदद भिन्न भिन्न बैट्री के बरामद की गयी। जिसके संबंध में पंजीकृत 240/24 धारा 457 /380 आईपीसी में धारा 411 आईपीसी की बढ़ोत्तरी की गयी ।
अभियुक्त विजय गुप्ता आदि 03 को गिरफ्तार किया गया। जिनको न्यायालय पेशी हेतु रिमांड पर हनुमंत विहार पुलिस द्वारा भेजा जा रहा है । पकड़े गए अभियुक्तों में विजय गुप्ता पुत्र राम तीरथ गुप्ता निवासी सारंगपुर विलगरा थाना जैसिंह पुर जनपद सुल्तानपुर हाल नीलू चट्टा मिलिट्री कैंप थाना जूही कानपुर नगर उम्र 21 वर्ष राजेश कुमार पुत्र स्वर्गीय लालता प्रसाद निवासी 130/291 अजीतगंज थाना बाबू पुरवा कानपुर नगर हाल पता कच्ची बस्ती मिलिट्री कैम्प थाना जूही कानपुर नगर उम्र 33 वर्ष सुशील पुत्र स्वर्गीय पुत्तीलाल निवासी ब्लॉक 01 कच्ची झोपड़ी थाना जूही कानपुर नगर हाल पता बगाही भट्टा पेट्रोल टंकी के बगल वाली गली थाना बाबू पुरवा कानपुर नगर उम्र 35 वर्ष है।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
इफको फूलपुर को ग्रीन टेक अवॉर्ड मिला।
20 Jan 2025 20:32:23
स्वतंत्र प्रभात। ब्यूरो प्रयागराज। इफको घियानगर फूलपुर इकाई को ग्रीनटेक फाउंडेशन की तरफ से ग्रीनटेक कॉरपोरेट कॉमु्निकेशन एंड पब्लिक रिलेशन...
अंतर्राष्ट्रीय
इस्पात नगर केमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग ! कई फायर स्टेशन की गाड़ियों ने आग पर पाया काबू
20 Jan 2025 23:24:40
कानपुर। आज सुबह इस्पात नगर स्थित एक कैमीकल फैक्ट्री के गोदाम में भीषण आग लग गई। आग ने इतना विकराल...
Comment List