रेकी कर घरों में चोरी करने वाले गिरोह को चकेरी पुलिस ने पकड़ा 

दिन में करते थे रेकी और बंद मकानों में रात को करते थे चोरी, अभियुक्तों को नकद राशि व सामान सहित पकड़ा 

रेकी कर घरों में चोरी करने वाले गिरोह को चकेरी पुलिस ने पकड़ा 

कानपुर। दिन में घरों की रेकी कर रात में चोरी करने वाले शातिर अपराधियों को थाना चकेरी पुलिस द्वारा चोरी के माल के साथ गिरफ्तार किया गया है। पुलिस आयुक्त महोदय कमिश्नरेट कानपुर नगर द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में व पुलिस उपायुक्त पूर्वी  व  अपर पुलिस उपायुक्त पूर्वी व सहायक पुलिस आयुक्त चकेरी  कमिश्नरेट कानपुर नगर के निर्देशन व प्रभारी निरीक्षक चकेरी के कुशल नेतृत्व में चकेरी थाना पर  पंजीकृत कई मुकदमों में वांछित अपराधियों के धरपकड़ के क्रम में अभियुक्त इरशाद पुत्र सौकीन निवासी ग्राम रमऊ थाना राजपुर जनपद कानपुर देहात उम्र करीव 22 वर्ष अजीम पुत्र अजीज निवासी मोहल्ला गंगागंज सलीमपुर थाना गोसाईगंज जनपद लखनऊ उम्र करीब 26 वर्ष, जावेद पुत्र मो. बच्चा निवासी कस्वा व थाना किशनपुर जिला फतेहपुर उम्र करीव 28 वर्ष,  शफीक पुत्र मो. लतीफ निवासी कस्बा थाना लम्बुआ जिला सुल्तानपुर उम्र करीब 20 वर्ष,  रमजान पुत्र छोटे निवासी बड़े गांव मछरिया थाना गाजीपुर जिला फतेहपुर उम्र करीब 18 वर्ष को दिनांक 08.06.2024 को समय करीब 23.45 बजे मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त उपरोक्त को निहुरा गाँव तिराहा के पास सुलभ शौचालय के सामने थाना चकेरी कानपुर नगर के पास से नियमानुसार गिरफ्तार किया गया है। 
 
 गिरफ्तारी के दौरान मा. उच्च न्यायालय / मा. सर्वोच्च न्यायालय के आदेशों / निर्देशों का पालन किया गया। अभियुक्त उपरोक्त के विरुद्ध थाना स्थानीय पर विधिक कार्यवाही करते हुए नियमानुसार मा. न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है।
 
उपरोक्त शातिर अपराधियों से कड़ाई से पूछताछ करने पर शातिर अपराधी द्वारा बताया गया कि हम लोग कानपुर नगर के चकेरी क्षेत्र में घूम घूम कर दिन में ताले लगे बन्द घरों की रैकी करके रात्रि के समय उस मकान में घरों का ताला तोडकर घर के अन्दर घुसकर घर का सामान चोरी करते हैं।
 
पकड़े गए अभियुक्तों से कुल 17500/- रुपया चोरी का व एक अदद वैटरी एक्साईज ट्यूवलर व एक अदद पीतल की टंकी, एक अदद देंगची, एक अदद पीतल का फल रखने का फूलदान, एक अदद पीतल का बड़ा कटोरा, पांच पीतल की फूल की आदि प्राप्त हुआ है।
 
 

About The Author

Post Comment

Comment List

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

कविता
संजीव-नी। 
संजीव-नी।
संजीव-नीl
संजीव-नी।