धार्मिक यात्रा करने का नसीब वालो को होता है सौभाग्य
On
लहरपुर सीतापुर। वर्तमान समय में आध्यात्मिक और धार्मिक यात्राओं का सौभाग्य किस्मत वालों को ही नसीब होता है। धन - दौलत चाहे कितना भी हो ,लेकिन हज जैसे पाक और मुबारक सफर पर वही जाते हैं ।जिन्हे अल्लाह तौफीक देता है। इन खयालात का इजहार गांधीनगर स्थित मशहूर सूफी सन्त रमजान अली शाह दरगाह कमेटी के सेक्रेटरी हाजी सोहराब अली कादरी के हज पर रवाना होने के मौके पर शायर अनवर बिसवानी व हाजी रियाज अहमद बबलू ने किया। उन्होंने कहा कि अल्लाह की राह में अपना माल, अपना वक्त और खुद को लगाना यकीनन नेक अमल है।
हर मुसलमान के दिल में यह आरजू होती है कि वह जीवन में एक बार मक्का मदीना की जियारत करें आज हाजी सोहराब अली कादरी की यह आरजू पूरी हो रही है ।अल्लाह पाक हर मोमिन को यह पल नसीब करें ।इस मौके पर कारी सैय्यद मुख्तार हुसैन, वरिष्ठ अधिवक्ता जेड आर रहमानी , शायर जुबेर वारिस, सामाजिक कार्यकर्ता खुरशेद अली गौरी , अरफात अली, शफीक कुरैशी, खीरवी, गुलफाम कुरैशी ,मोहम्मद आफाक अंसारी, तल्हा रियाज, आफताब अहमद, इबादत अली , कासिम अली अंसारी,मोहम्मद उमर,आदि ने हज पर जाने वालों से दुआओं में याद रखने की गुजारिश की। इस मौके पर हज पर जाने वालों ने, लब्बैक अल्लाहुम्मा लब्बैक,की तस्बीह पढ़ते हुए मुबारक सफर पर रवाना हुए।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
13 Feb 2025 19:07:11
पूरनपुर, पीलीभीत। शबे ए बारात 13 फरवरी को मनाई जाएगी जिसकी तैयारियां जोर-जोर से चल रही हैं। मुस्लिम समाज के...
अंतर्राष्ट्रीय
12 Feb 2025 17:59:17
Indian Soldiers - प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi ) ने बुधवार को फ्रांस (France) के राष्ट्रपति इमैनुएल
Online Channel

खबरें
शिक्षा
राज्य

Comment List