सफाई कर्मचारियों की लापरवाही हो रही है उजागर 

 सफाई कर्मचारियों की लापरवाही हो रही है उजागर 

जरवा(बलरामपुर)। विकास खंड गैंसड़ी क्षेत्र अंतर्गत पिपरी लौकी खुर्द घनी आबादी वाला गांव है। विगत माह से नाली की सफाई न होने के चलते ग्रामीणों को आवागमन  में परेशानी हो रही है। गांव के मदरसों में सुबह बच्चे विद्यालय पठन-पाठन को जाते है। वहीं ग्रामीण भी बज बजाती नालियों से उठ रही दुर्गंध से नाक पर रुमाल लगाकर आते-जाते है।
 
इस संबंध में राजिया, कैसरजहां, नूरजहां, रीना देवी, योगेंद्र मिश्रा, नीरज, संजय आदि का कहना है कि लगभग 5 हजार से ज्यादा आबादी वाला गांव के होने के चलते यहां सफाई व्यवस्था बदहाल है। सभी नालियां चोक है। सड़क के ऊपर से नाली का गंदा पानी बह रहा है। तथा जिसके चलते सुबह-शाम कई गांव के लोग उक्त नाली से होकर गुजरते है। पूरे गांव में नाली टूटी हुई है। तथा कुछ जगहों पर नाली भी नहीं बनी है। खंड विकास अधिकारी अवनेंद्र पांडे ने बताया कि जानकारी मिली है निरीक्षण कर नाली को साफ करवाया जाएगा
 

About The Author

Post Comment

Comment List

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

कविता
संजीव-नी। 
संजीव-नी।
संजीव-नीl
संजीव-नी।