गोरखपुर दक्षिणांचल में चोरों का आतंक, मचा हड़कम्प
एक रात में तीन थाना क्षेत्र को दबंग चोरों ने बनाया निशाना, दजनों घरों में हुई भीषण चोरी
ब्यूरो/शत्रुघ्न मणि त्रिपाठी
गोरखपुर दक्षिणांचल में चोरीयो से हड़कम्प मच गया । बेखौफ चोर तीन थानां क्षेत्र में 12 घरों में चोरी के घटना का अंजाम दिया है , खजनी थानां क्षेत्र कुंआ बुजुर्ग में तीन घरों में हुई भीषण चोरी लाखो के जेवरात सहित महंगे बर्तन गायब ,
सिकरीगंज में तीन घरों में हुई लाखो की चोरी नगदी समेत जेवरात चोरों , बढहलगंज थानां क्षेत्र में तीन छोटे गाँव मे 6 घरों में भीषण चोरी लाखो के जेवरात नगद चोरी ,पुलिस हर सूचना पर डॉग स्क्वायड को लेकर जांच में जुटी, बीती रात की घटना पुलिस के लिए बनी चुनौती
गोरखपुर जनपद के दक्षिणांचल में चोरों ने कहर बरसा दिया है ,खजनी थानां क्षेत्र कुंआ में रेनू यादव पत्नी सन्दीप यादव के घर लाखो के जेवरात चोरी हुए ,वहीं दीनदयाल यादव के घर जेवर बर्तन कपड़े चोरी हुए ,माया देवी पत्नी किशोर के घर लाखो के जेवर बर्तन चोरी हुए । पुलिस जांच में जुटी ,
सिंकरीगंज के भठियारी में चोरी
सिकरीगंज थानां के भटियारी तीन घरों में भीषण चोरी हुई ,जहाँ निडर चोर बीती रात तीन घरों से लाखों के जेवरात सहित नगद राशि उठा ले गए ,
भठियारी निवासी शुभांशु पांडेय पुत्र सर्वेश पांडेय के घर चोर लगभग 8 लाख के जेवरात सहित नगद दस हजार चुरा ले गए । वहीं धर्मेंद्र गुप्ता के घर से चोर लगभग पांच लाख के जेवर उठा ले गए , उसी क्रम में फूलदेव यादव के घर मे घुस कर चोर लगभग 8 से दस लाख के जेवर उड़ा ले गए ,चोर के नगद राशि व जेवरात को निशाना बना रहे है। पुलिस जांच कर रही है ,
बढहलगंज में एक ही रात चोर तीन गाँव में छह घरों को बनाया निशाना, लाखो के जेवरात उड़ाए
गोरखपुर जनपद के बड़हलगंज क्षेत्र के छपिया गांव में चोरों ने दो घर में घुसकर भीषण चोरी किया। इसके बाद बगल के गांव टाड़ा में जाकर चार घरों में छत के रास्ते नीचे आकर भीषण चोरी कर लाखों के जेवरात उड़ा दिए। तीसरा गाँव चैनपुर में लाखों की चोरी हुए है। मौके पर पहुंची डाक स्क्वायड व फोरेंसिक टीम ने जांच किया लेकिन कोई सुराग नहीं मिल सका। पीड़ितों ने पुलिस को तहरीर दे दिया है।
गुरुवार की रात छपिया गांव के उमारमण तिवारी घर के बाहर सोए हुए थे व उनकी पत्नी अंदर कमरे में सोई थी। घर के पीछे लगे जंगले का ग्रील निकालकर चोर घर के अंदर घुस गये व लाखों के जेवरात उड़ा दिए।उमारमण के अनुसार सोने का दो हार, सोने का चेन तीन चैन, मंटीका 2, नथिया 4, सोने का झुमका 2, सोने की अंगूठी 8 बड़ी, सोने की बाली 2, सोने की कील 9, चांदी का कमरबन्द 3, चांदी का कमानी 3, चांदी का पावजेब 3, चांदी का सिक्का 2 सहित अन्य सोने व चांदी के लगभग 15 लाख किमत के जेवरात चोर उठा ले गये। इसके बाद इसी गांव में सतीश यादव के घर चोरों ने चोरी किया। सतीश यादव के घर के सदस्य छत पर व कमरे के अंदर सोए थे। घर के बगल में स्थित बसवारी के सहारे चोर छत के रास्ते अंदर घुसकर चोरी किए। जिसमें सोने की 4 चैन, अंगूठी 4, बैसलेट1, कान की बाली1, कनफूल सोने का 1, पायल1, कंगन1 इसके अलावा दुसरे रूम से 12000नगद व सोने के जेवरात चुरा ले गये। सतीश ने बताया कि लगभग दस लाख के जेवरात चोर उठा ले गये।इसके बाद रात में ही बगल के गांव टाड़ा में जाकर चार घरों में भीषण चोरी किए। जिसमें गांव के मुखलाल मौर्य, रामसकल मौर्य, सुरेश मौर्य, श्रीभागवत मौर्य के छत के रास्ते अंदर घुसकर चोर लाखों के जेवरात उड़ा दिए। पीड़ितों ने पुलिस को तहरीर देकर खुलासे की मांग किया है। घटना के बाद सीओ रत्नेश्वर सिंह, डाग स्क्वायड व फारेंसिक टीम भी मौके पर पहुंच जांच पड़ताल किया लेकिन कोई सुराग नहीं लग सका।
खजनी में तीन घरों में लाखो की चोरी
खजनी थाना क्षेत्र कुंआ बुजुर्ग में बेखौफ चोरों ने तीन घरों से लाखों के जेवर सहित बर्तन कपड़े उठा ले गए ,दूसरे दिन दोपहर बाद मायके से आई महिला ने देखा घर का दशा तो आवक रह गई ,उसी दौरान देखा गया चोर दो और घरों में जंगला तोड़ कर चोरी कर लिए ,ग्रामीण तत्काल खजनी थाना को फोन किया ,मौके पर हल्का इंचार्च पहुंचे चोरी में गए समान का विवरण लेकर वापस थाने आ गए । वही दो घरों में पुरुष के अनुपस्थिति में तहरीर नही दिया ,बताया गया एक का परिवार पुलिस में बनारस है ,दूसरे महिला का पति नही है ,।
मामला खजनी थानां क्षेत्र के ग्राम सभा कुआ बुजुर्ग का है जहाँ बीती रात चोर संदीप कुमार के घर मे घुस कर चोर चार पायल , 10 सोने के अंगूठी , 2 जोड़ी झुमका , कनफूल माला चांदी की थाली उठा ले गए है ,जिसकी कीमत पांच से सात लाख बताई जा रही है ।
उसी क्रम में माया देवी पत्नी स्वर्गीय किशोर के घर पायल अंगूठी , हाथ पलानी बर्तन आदि समान उठा लेकर ,तीसरे दिन दयाल यादव पुत्र रामजीत के घर चोर जंगला काट कर आभूषण बर्तन कपड़ा आदि उठा ले गए ,
सन्दीप कुमार बनारस में पुलिस पद पर तैनात है उनकी पत्नी गोरखपुर रहती है ,जब पति आता तब घर आती है ,
माया देवी अपने मायके गई थी ,दोपहर जब घर आई तो हाल देख दंग रह गई , दिन दयाल का परिवार घर रहता है पीछे का जंगला तोड़ कर चोर खंगाल ले गए । दोपहर बाद सभी चोरियो की जानकारी परिजन को हुई ग्रामीणों का कहना है कि रात में विधुत सप्लाई भी कटी थी,बहरहाल खजनी पुलिस जांच में जुट गई , अभी पहले के चोरी का खुलासे अभी हुए नही हुआ तब तक यह घटना सामने आ गई ।
स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
अंतर्राष्ट्रीय
Online Channel
खबरें
राज्य

Comment List