बरही के ए टू जेड फर्नीचर दुकान में लगी आग, लाखों का सामान जलकर राख

स्थानीय लोगों, दुकानदार व अग्निशमन वाहन की मदद से पाया गया आग पर काबू

बरही के ए टू जेड फर्नीचर दुकान में लगी आग, लाखों का सामान जलकर राख

बरही बरही थाना क्षेत्र अंतर्गत कोनरा डीवीसी के पास संचालित ए टू जेड फर्नीचर की दुकान में रविवार रात अचानक आग लग गई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि संचालक मो सागिर द्वारा दुकान रात्रि लगभग 8:45 बजे बंद करने के 5 मिनट के बाद ही दुकान में आग लगी। आस-पास के लोगों ने दुकान से धुआं और आग का अंगार निकलते देखा। लोगों ने इसकी सूचना दुकान के संचालक मो सागीर एवं प्रोपराइटर मो मेराज को दी।
 
आनन फानन में दुकान खोला गया तो देखा गया कि आग पूरी तरह फैल चुका है, जिसकी सूचना तुरंत फायर ब्रिगेड और बरही पुलिस प्रशासन को दी गई। वही आस-पास के ग्रामीण एवं दुकानदारों द्वारा आग बुझाने का काफी प्रयास किया गया। जब तक फायर ब्रिगेड की टीम पहुंचती तब तक आग पूरी तरह फैल चुकी थी। घटना के तुरंत बाद बरही थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर चंद्रशेखर कुमार दलबल के साथ मोर्चा संभाल लिया। फायर ब्रिगेड की टीम के साथ उन्होंने आग बुझाने में पूरा सहयोग किया।
 
इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी चंद्रशेखर कुमार ने जली हुई दुकान एवं आस-पास के दुकानों का निरीक्षण कर जायजा लिया। इस घटना में संचालक मो. सागिर आग बुझाने के प्रयास में घायल भी हो गए, जिनका प्राथमिक उपचार बरही अनुमंडलीय अस्पताल में किया गया। दुकान के संचालक बताते है कि दुकान में रखे सामानों में डाइनिंग, लगभग 400 कुर्सी, बर्तन स्टैंड, बर्तन सेट, स्टील का सामान, क्रॉकरी, डिनर सेट, मिक्सर, स्टील ड्राम, फर्नीचर सहित कई कीमती सामान जलकर पूरी तरह राख हो गए।
 
उन्होंने बताया कि लगभग 14 से 15 लाख का नुकसान हुआ है। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि मो ताजुद्दीन, सामाजिक कार्यकर्ता दयानंद चौरसिया, मुखिया प्रतिनिधि छोटन ठाकुर, शिवनंदन यादव, राजेन्द्र यादव, नागेंद्र प्रसाद, रामचन्द्र यादव, कुंदन श्रीवास्तव, रवि केशरी सहित अन्य ग्रामीणों, दुकानदार, सामाजिक कार्यकर्ता पहुंचकर आग बुझाने में सहयोग किया। 
 

About The Author

Post Comment

Comment List

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

कविता
संजीव-नी। 
संजीव-नी।
संजीव-नीl
संजीव-नी।