लोकसभा चुनाव के सातवें चरण में बूथों पर मतदाताओं की कतार

छिटपुट घटनाओं को छोड़कर शांतिपूर्ण मतदान

लोकसभा चुनाव के सातवें चरण में बूथों पर मतदाताओं की कतार

खजनी गोरखपुर। क्षेत्र में गोरखपुर सदर संसदीय सीट के लिए हो रहे अंतिम सातवें चरण के मतदान में कुल 62 मतदान केंद्रों के 94 बूथों पर दोपहर 1 बजे तक 33 फीसदी मतदान की सूचना दी गई। इसके पहले सबेरे 11 बजे तक 26 फीसदी मतदान हुआ। अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए बूथों के बाहर मतदाताओं की लंबी कतार लगी रही। शाम 5 बजे तक 52.53 फीसदी मतदान की जानकारी दी गई।
 
उनवल नगर पंचायत, कूंड़ा भरथ, लमतीं, विश्वनाथपुर, भरवलियां, रामपुर मलौली, रेक्शानारा, छताईं, सतुआभार,बसियाखोर,रावतडांड़ी, डोंड़ों, खुटभार,मंझरियां,देड़ारतुला, पल्हीपार बाबू आदि गांवों में मतदान केंद्रों के सभी बूथों पर शांतिपूर्ण मतदान होने की सूचना दी गई।
 
दोपहर में 1 बजे पुलिस कंट्रोल रूम से पल्हीपार बाबू गांव के स्कूल पर बने बूथ पर मतदाताओं को प्रभावित करने की झूठी सूचना पर दल बल के साथ मतदान केंद्र पर पहुंचे थानाध्यक्ष खजनी गौरव आर कन्नौजिया ने अनावश्यक भीड़ को दूर हटाया। सबेरे रेक्शानारा और टेकवार में ईवीएम मशीन काम न करने पर कुछ देर तक मतदान नहीं हो पाया, हालांकि कतार में खड़े मतदाताओं ने ईवीएम ठीक होने तक अपनी बारी का इंतजार किया।
 
वही खजनी तहसील क्षेत्र बिधान सिबह सहजनवा के बसियाखोर बूथ संख्या 952 पर 101 वर्षीय बागेश्वरी पांडेय ने मतदान की । 

About The Author

Post Comment

Comment List

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

कविता
संजीव-नी। 
संजीव-नी।
संजीव-नीl
संजीव-नी।