सराहनीय प्रयास : सेवा सहयोग समिति के द्वारा सामूहिक परीक्षा का हुआ आयोजन, सफल तीन विद्यार्थियों को स्कॉलरशिप प्रदान किया जाएगा

सामूहिक परीक्षा में 150 से भी अधिक विद्यार्थी हुए शामिल

सराहनीय प्रयास : सेवा सहयोग समिति के द्वारा सामूहिक परीक्षा का हुआ आयोजन, सफल तीन विद्यार्थियों को स्कॉलरशिप प्रदान किया जाएगा

हजारीबाग पढ़ाई का जॉन माना जाता है, यहां के विद्यार्थी पढ़ाई के प्रति काफी सजक है  : हर्ष अजमेरा

पिताजी के अधूरे सपने को हर्ष सर ने पूरा करने का प्रयास किया है मेरी ओर से उन्हें साधुवाद : विद्यार्थी
 
झारखंड राज्य अलग होने के बाद पहली बार विद्यार्थियों के साथ अभिभावक को भी सम्मानित करने की सिलसिला प्रारंभ हुई है काफी अच्छा लगा : विद्यार्थी के अभिभावक 
 
 हजारीबाग   बच्चों को शिक्षा की ओर हमेशा केंद्रित रहना चाहिए बच्चे अपने लक्ष्य की ओर अग्रेषित रहे इसमें माता-पिता अपनी अहम भूमिका अदा करते हैं, माता-पिता की भूमिका अदा करने के साथ सेवा सहयोग समिति भी उनका साक्षी बन रहा है, झारखंड एकेडमिक काउंसिल माध्यमिक परीक्षा का परिणाम घोषित होने के बाद सदर विधानसभा क्षेत्र के कटकमदाग, कटकमसांडी, दारू एवं सदर प्रखंड शहरी क्षेत्र से उत्कृष्ट हुए विभिन्न विद्यालयों के उत्कृष्ट पांच बच्चों को प्रशस्ति पत्र एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया
 
सम्मानित का सिलसिला समाप्त के बाद शुक्रवार को आनंद महाविद्यालय के कॉमर्स विभाग में सामूहिक परीक्षा का आयोजन किया गया। इसी क्रम में युवा समाजसेवी हर्ष अजमेरा ने आनंद महाविद्यालय के प्राचार्य 
डॉक्टर नीलमणि मुखर्जी का आभार जताया, साथ ही उन्हें शॉल भेंट किया, वही सेवा सहयोग समिति के अन्य पदाधिकारियों के द्वारा डॉक्टर सुभाष कुमार, प्रोफेसर इंचार्ज डॉ विश्वजीत रंजन को आभार जताया गया, इस परीक्षा में करीब डेढ़ सौ से भी अधिक बच्चे परीक्षा में शामिल हुए, इनमें से तीन सफल विद्यार्थियों को स्कॉलरशिप प्रदान किया जाएगा।
 
परीक्षा सुबह करीब 10:00 बजे निर्धारित समय पर प्रारंभ हुआ जो करीब दो घंटे का तक चला, इस बीच सभी विद्यार्थियों ने काफी उत्साह से परीक्षा मे प्रश्न का उत्तर देते हुए नजर आए, तो वही युवा समाज सेवी  हर्ष अजमेरा सभी विद्यार्थियों का हौसला अफजाई करते हुए उन्हें शुभकामनाएं देते हुए नजर आ रहे थे। परीक्षा ले रहे शिक्षकों में प्रोफेसर नयन नंदी,प्रोफेसर बादल रक्षित,प्रोफेसर अभय गराई,सीनियर शिक्षक राजेश कुमार के द्वारा विद्यार्थियों का परीक्षा लिया गया। 
 
मौके पर हर्ष अजमेरा ने कहा कि हजारीबाग पढ़ाई का जॉन माना जाता है, यहां के विद्यार्थी भविष्य में हजारीबाग का नाम अवश्य रोशन करेंगे इसी दृष्टिकोण से छोटा सा प्रयास हम सभी के द्वारा किया जा रहा है परीक्षा में डेढ़ सौ से भी अधिक विद्यार्थी शामिल हुए, जिसमें तीन उत्कृष्ट विद्यार्थियों को आवासीय खर्च छोड़कर शिक्षा से संबंधित सभी खर्च प्रदान की जाएगी, ताकि विद्यार्थी बेहतर तरीके से अपने शिक्षा की ओर अग्रेषित हो सके, आने वाले समय में तीन की संख्या में वृद्धि की जाएगी ताकि हर लोगों तक हम पहुंच सकें, विद्यार्थी लाभ ले सके,सभी बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं कामना करता हूं।
 
मौके पर विद्यार्थियों ने कहा कि काफी निम्न परिवार से हम लोग अपना तालुकात रखते हैं हम विशेष रूप से धन्यवाद करते हैं हर्ष सर का जिन्होंने हम सबों को एक मंच के माध्यम से सहयोग प्रदान करने का कार्य कर रहे हैं,पिताजी के अधूरे सपने को हर्ष सर ने पूरा करने का प्रयास किया है मेरी ओर से उन्हें बहुत बहुत साधुवाद।
 
विद्यार्थी के अभिभावक ने कहा कि संस्था तथा हर्ष अजमेरा के प्रति आभार जताते हुए कहा कि झारखंड राज्य अलग होने के बाद पहली बार विद्यार्थियों के साथ अभिभावक को भी सम्मानित करने की सिलसिला प्रारंभ हुई है काफी अच्छा लगा,जो सम्मान समारोह हुआ था वो अन्य सम्मान समारोह की तरह नहीं था इसे महसूस हो रहा था कि यह संस्था और संस्था से जुड़े हर्ष अजमेरा बच्चों के प्रति कितने सार्थक साबित हो रहे हैं।
 
मौके पर सेवा सहयोग समिति के संयोजक डॉक्टर अरविंद सहाय, सचिव अनीश सिंह,समाजिक सलाहकार  मिथिलेश सिंह, रवि सिंह, मंदीप यादव,दीपक देवराज सहित कई सदस्य मौजूद थे। 
 

About The Author

Post Comment

Comment List

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

कविता
संजीव-नी। 
संजीव-नी।
संजीव-नीl
संजीव-नी।