राष्ट्रीय कृषि विकास योजनान्तर्गत मृदा स्वास्थ्य एवं उर्वरता कार्यक्रम में बस्ती मण्डल के सभी विकास खंडो मे

राष्ट्रीय कृषि विकास योजनान्तर्गत मृदा स्वास्थ्य एवं उर्वरता कार्यक्रम में बस्ती मण्डल के सभी विकास खंडो मे

बस्तीl राष्ट्रीय कृषि विकास योजनान्तर्गत मृदा स्वास्थ्य एवं उर्वरता कार्यक्रम में बस्ती मण्डल कें जनपदों के सभी विकास खण्ड में चयनित 10 ग्रामों में 100-100 मृदा नमूना एकत्र कराना है। उक्त जानकारी देते हुए संयुक्त कृषि निदेशक अविनाश चन्द्र तिवारी ने बताया कि जनपद बस्ती में 14 विकास खण्डों में 140 ग्रामों में 14000 नमूना तथा संतकबीर नगर में 9 विकास खण्डों में 90 ग्रामों में 9000 मृदा नमूना एवं जनपद सिद्वार्थनगर में 14 विकास खण्डों में 140 ग्रामों में 14000 बस्ती मण्डल में कुल 37000 मृदा नमूना का लक्ष्य निर्धारित करते हुए मृदा प्रयोगशाला में विश्लेषण के उपरान्त मृदा स्वास्थ कार्ड कृषकों को उपलब्ध कराकर संतुलित उर्वरक का प्रयोग करने हेतु वितरित किया जाने का लक्ष्य है। 
 
उन्होने बताया कि निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष अभी तक 13235 मृदा नमूना एकत्र कर प्रयोगशाला में  विष्लेषण हेतु उपलब्ध कराया गया है। उन्होने यह भी बताया है कि जिन कर्मचारियो द्वारा लापरवाही बरती जा रही है। उनके विरूद्व कठोर कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है। मृदा प्रयोगशाला में मृदा नमूना विश्लेषण उपरान्त मृदा स्वास्थ्य कार्ड का वितरण कृषकों में कराया जायेगा।

About The Author

Post Comment

Comment List

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

कविता
संजीव-नी। 
संजीव-नी।
संजीव-नीl
संजीव-नी।