दबंगोें ने घर में घुसकर मारापीटा पीड़िता ने पुलिस उच्चाधिकारियों से लगाया न्याय की गुहार

दबंगोें ने घर में घुसकर मारापीटा पीड़िता ने पुलिस उच्चाधिकारियों से लगाया न्याय की गुहार

बस्तीl बस्ती जनपद के दुबौलिया थाना क्षेत्र की अजगरा निवासिनी पूनम देवी तिवारी पत्नी अमरनाथ तिवारी ने पुलिस  उच्चाधिकारियोें को पत्र भेजकर दबंगों द्वारा घर में घुसकर मारने.पीटने और बेटे को जान से मार देने की धमकी मामले में दोषियों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई के साथ अपने परिवार के जान माल के रक्षा की गुहार लगाया है।
 
भेजे पत्र में पूनम देवी तिवारी ने कहा है कि पुरानी रंजिश को लेकर गत 28 मई को फूलचन्द तिवारी पुत्र राम दुलारे की लड़की कंचन पत्नी संदीप तिवारी ग्राम साऊंघाट थाना पुरानी बस्ती विजय तिवारी पुत्र मुचकुंद तिवारी आदि स्विप्ट डिजायर गाडी नम्बर यूपी 51 ए पी 0433 व मोटर साईकिलों पर सवार होकर रात्रि लगभग साढे सात बजे उसके घर अजगरा पहुंचे और अचानक भद्दी.भद्दी गालियां देते हुये उसे उनकी लड़की अनामिका तिवारी चंदा तिवारी पुत्र प्रिंस को मारा पीटा।
 
इस दौरान संदीप तिवारी ने पूनम देवी तिवारी  के कान की बाली गले का मंगलसूत्र छीन लिया। उक्त लोग मारपीट की आवाज सुनकर जब गांव के लोग इकट्ठा हो गये तो गाडी से धमकी देते हुये भाग गये कि तुम्हारे बेटे को जान से मार देंगे। 
 
मामले की सूचँना महिला हेल्प लाइन नम्बर 1090 पर फोन किया और पुलिस के हेल्प लाइन नम्बर 112 और मुख्यंमंत्री हेल्प लाइन नम्बर 1076 पर सूचना दी गई। कुछ देर बाद पुलिस की गाड़िया गांव में पहुची और उक्त लोगों की तलाश किया किन्तु वे मौके से भाग चुके थे।
 
पत्र में पूनम देवी तिवारी ने कहा है कि वह अपने बड़े बेटे आशुतोष उर्फ अनुज को लेकर दुबौलिया थाने पर गई। रात काफी हो जाने पर कुछ लोगों ने बताया कि कल आना। दूसरे दिन थाने पर लिखित तहरीर देने के बावजूद पुलिस ने कोई मुकदमा पंजीकृत नहीं किया। उल्टे सुलह के लिये दबाव बनाया जाता रहा।
 
 पूनम ने पत्र में कहा है कि पुलिस ने चोटों का मुआयना भी नहीं कराया।उसके पास घटना की वीडियो भी है। मांग किया है कि दोषियों के विरूद्ध कार्रवाई के साथ ही उसके परिवार के जान माल की रक्षा सुनिश्चित कराया जाय। 
 
 

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

शहडोल में 'महाकाल' के नाम पर 'पाप' का साम्राज्य: पुलिस और उच्च-स्तरीय संरक्षण से चल रहा करोड़ों का अवैध सिंडिकेट - हड़कंप! शहडोल में 'महाकाल' के नाम पर 'पाप' का साम्राज्य: पुलिस और उच्च-स्तरीय संरक्षण से चल रहा करोड़ों का अवैध सिंडिकेट - हड़कंप!
शहडोल, मध्य प्रदेश : 'स्वतंत्र प्रभात' न्यूज चैनल ने शहडोल जिले के बुढ़ार थाना क्षेत्र के भठौरा में "महाकाल कांटा...

अंतर्राष्ट्रीय

किसी व्यक्ति को डराना आईपीसी की धारा 387 के तहत अपराध है- सुप्रीम कोर्ट किसी व्यक्ति को डराना आईपीसी की धारा 387 के तहत अपराध है- सुप्रीम कोर्ट
स्वतंत्र प्रभात ब्यूरो। प्रयागराज।   सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि भारतीय दंड संहिता की धारा 387 एक दंडात्मक प्रावधान है, इसलिए...

Online Channel