गांवों में सरकारी हैंडपंप खराब, शुद्ध पानी के लाले

विकासखंड अधिकारी ने बताया शिकायत मिलने पर किया जाएगा समाधान 

गांवों में सरकारी हैंडपंप खराब, शुद्ध पानी के लाले

कितनी भी हो प्रचंड गर्मी खंड विकास अधिकारी पत्रकार की सूचना पर नहीं लेते हैं स्वयं संज्ञान

(बलरामपुर) गर्मी का मौसम आने के बावजूद भी जनपद में की पेयजल व्यवस्था अभी तक दुरुस्त नहीं हो पाई है। नतीजा यह है कि जनपद व ब्लॉक के विभिन्न गांव में इंडिया मार्का हैंडपंप खराब पड़े हुए हैं। हाल यह है कि कई महीनों से खराब हैंडपंपों की मरम्मत का फिक्र न तो जिम्मेदार अधिकारियों को है और न ही जिला प्रशासन को, जिसका परिणाम यह है कि हर रोज राहगीरों को पेयजल के लिए परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कुछ लोग मजबूरी में सामान्य हैंडपंप से अपनी प्यास बुझा रहे हैं। यह परेशानी ग्रामीण इलाके से आने वाले लोगों को सबसे ज्यादा होती है।
 
इसी तरह जनपद के पचपेड़वा ब्लॉक ग्राम पंचायत बंनघुसरी सुगानगर डुमरी जैसे कई थारू गांव में इंडिया मार्क हैंड पंप कई माह से खराब है, इसकी सुध लेने वाला कोई नहीं है ना तो विकासखंड अधिकारियों ने इसके बारे में कोई खोज खबर ली और ना ही विभाग ने नतीजा यह है कि जिन लोगों के घरों में पानी स्टोर करने की क्षमता नहीं है वे लोग मजबूरी में सामान हैंडपंप का उपयोग कर रहे हैं। जो की स्वास्थ के लिए हानिकारक है
 
 जब इस संबंध में खंड विकास अधिकारी पचपेड़वा को अवगत कराया गया तब खंड विकास अधिकारी पचपेड़वा में बताया कि मेरे पास इसकी कोई शिकायत नहीं आई है जब शिकायत आएगी तब विभाग को लेटर भेज कर मरम्मत के लिए कहां जाएगा और 24 घंटे के अंदर खराब पड़े हैंडपंप का मरम्मत हो जाएगा
 
 जिससे यह साफ जाहिर होता है कि बिना शिकायत पत्र कार्य नहीं किया जाएगा नहीं विकासखंड अधिकारी स्वयं संज्ञान लेकर विभाग को लेटर नहीं भेज सकते हैं क्यों ना सेल्सियस 45 हो या 55 हो ग्रामीणों को दिक्कत हो इससे विकासखंड अधिकारी को नहीं पड़ रहा है प्रभाव
 
 

About The Author

Post Comment

Comment List

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

कविता
संजीव-नी। 
संजीव-नी।
संजीव-नीl
संजीव-नी।