श्री हरि कथा का तीसरा दिन सुनने के लिए सैकड़ो की संख्या में पहुंचे भक्त

श्री हरि कथा का तीसरा दिन सुनने के लिए सैकड़ो की संख्या में पहुंचे भक्त

बबेरू/ बांदा। बबेरू कस्बे के माँ मढी दाई मंदिर मे दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान द्वारा आयोजित चार दिवसीय हरिकथा का प्रवचन संपन्न हुआ। कस्बे के माँ मढी दाई मंदिर मे श्री हरि कथा मे दिव्य ज्योति जागृति संस्थान के संस्थापक व संचालक महराज आशुतोष के शिष्य कथा व्यास स्वामी हरि प्रकाशानन्द ने भक्ति तत्व पर सारगर्भित व्याख्यान मे बताया कि परमात्मा की शक्ति एक सुन्दर व्यवस्था है समस्त सुखों की खान है जो पूर्ण गुरु की शरणागति के पश्चात ही एक जिज्ञासु को प्राप्त हो पाती है राम चरित मानस मे भी कहा गया है।

भक्ति सुतंत्र सकल सुख खानी बिनु सत्सग न पावहिं प्राणी भगति तात अनुपम सुख मूला मिलहि जो संत होई अनुकूला इसलिय ईश्वर का दर्शन पाने की तडप रखने वाले जिज्ञासु को चाहिये कि वह ग्रन्थ सम्मत सतगुरु की खोज करे और अपने आराध्य से सदैव प्रार्थना करे कि ऐसे पूर्ण गुरु से मिला दे जो गोविन्द का प्रत्यक्ष दर्शन ब्रह्मज्ञान की दीक्षा के समय ही दिव्य नेत्र खोल कर करा देते है। मुख्य रूप से मंच संचालन सेवा स्वामी दिव्येश्वरानन्द जी ,जमुना प्रसाद ,रामस्वयम्बर पांडेय रामहित पटेल, प्रेम नाराय,सोमेंश, सूर्य प्रकाश, दुर्गा दयाल गुप्ता, राजेंद्र मिश्र, प्रकाश नारायण चौबे सहित लोग मौजूद रहे।

About The Author

Post Comment

Comment List

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

कविता
संजीव-नी। 
संजीव-नी।
संजीव-नीl
संजीव-नी।