शिक्षक-शिक्षिकाओं का पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारम्भ

संत तुलसी पब्लिक स्कूल में हो रहा है आयोजन

शिक्षक-शिक्षिकाओं का पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारम्भ

बांदा। संत तुलसी पब्लिक स्कूल इन्दिरा नगर बांदा में कार्यरत शिक्षक-शिक्षिकाओं का पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारम्भ प्रबन्धक श्री संत कुमार गुप्ता जी के निर्देशन व सह प्रबन्धक डा० मनीष कुमार गुप्ता के मार्गदर्शन तथा डायरेक्टर जगनायक यादव के संयोजन में हुआ। कार्यक्रम के प्रथम दिवस शिक्षक-शिक्षिकाओं द्वारा समूह में शिक्षण व प्रशिक्षण कार्य किया गया। दूसरे दिन रिसोर्स परसन के रूप में डा० रामेन्द्र कुमार गुप्ता प्रधानाचार्य केसीएनआईटी बादा ने शिक्षण विधियों पर विस्तृत चर्चा की।

कार्यक्रम में उपस्थित शिक्षकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया एवं अपना ज्ञानवर्धन किया। तत्पश्चात दूसरे सत्र में अनुभवी शिक्षाविद व साहू इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल कबरई, महोबा के डायरेक्टर श्री प्रवीण कुमार डागर ने कक्षा प्रबन्धन के बेहतर तरीके बताकर शिक्षकों का मार्गदर्शन करते हुए कक्षा में उपस्थित सभी छात्र छात्राओं की आवश्यकतानुसार शिक्षण विधि अपनाकर उनके व्यक्तित्व विकास में सहायक बनें।

इसी क्रम में संत तुलसी पब्लिक स्कूल ओल्ड बिल्डिंग में शिक्षिकाओं का प्रशिक्षण कार्यक्रम प्राचार्या रीना ओमर के कुशल निर्देशन में प्रारम्भ हुआ। विद्यालय सह प्रबन्धक डा. मनीष कुमार गुप्ता एवं डायरेक्टर जगनायक यादव द्वारा साहू इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर प्रवीण कुमार डागर को स्मृति चिह्न भेंटकर उनका आभार प्रदर्शित किया गया।

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

इंदौर की सोनम की तरह अलीगढ़ की ललिता-  प्रेमी संग मिलकर की पति की हत्या इंदौर की सोनम की तरह अलीगढ़ की ललिता- प्रेमी संग मिलकर की पति की हत्या
प्रयागराज।   उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में भी मध्य प्रदेश के इंदौर के राजा रघुवंशी हत्याकांड जैसी वारदात हुई है. राजा...

अंतर्राष्ट्रीय

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर थारू सांस्कृतिक संग्रहालय, दीनदयाल शोध संस्थान इमिलिया कोडर में योग कार्यक्रम सम्पन्न अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर थारू सांस्कृतिक संग्रहालय, दीनदयाल शोध संस्थान इमिलिया कोडर में योग कार्यक्रम सम्पन्न
स्वतंत्र प्रभात  बलरामपुर-   विकास खण्ड पचपेड़वा अंतर्गत 21 जून 2025 परम पूज्य डॉक्टर केशव राव बलिराम हेडगेवार जी की पुण्यतिथि...

Online Channel