कुशीनगर : बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया का त्योहार

कुशीनगर : बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया का त्योहार

अजीत यादव

नेबुआ नौऱगिया,स्वतंत्र प्रभात। थाना क्षेत्र के अन्तर्गत इमाम हुसैन की कर्बला मे शहादत दिवस के रूप मनाये जाने वाला मोहर्रम के पर्व चालीसवे दिन मोहर्रम के तर्ज पर ही चहल्लूम का पर्व मनाया जाता है ।इस दिन भी मुस्लिम समाज के लोग मोहर्रम की तरह इमाम हुसैन की ताजिया बनाते है यह ताजिया 80फीट की बनायी गई है और भी उसका प्रर्दशन किया जाता है ।चहल्लूम मे भी ताजिया के साथ आखड़ों के माध्यम से खिलाड़ी हैरत अंग्रेज खेलो का प्रर्दशन करते है ।साथ ही ताजिया और आखाड़े के साथ कर्बला के विभिन्न स्वरूपो व इस्लामी प्रतिको को बनाकर प्रर्दशन किया जाता है।जिसके क्रम मे गुरूवार को आजाद नगर फेरू छपरा मे भव्य चालीसवे ताजिये का त्योहार मनाया जाता है । झांकियों का निर्माण कर उसका प्रर्दशन किया गया ।नगर मे ताजिया जुलूस नगर के विभिन्न जगहों पर होते हुए अपने- अपने क्षेत्र के कर्बलों मे ताजिया को ले जाकर ताजियादारों आदि पढ़ कर ताजिया दफन किया ।इस दौरान नगर क्षेत्र के आधा दर्जन आखड़ो द्वारा हैरत अंग्रेजखेल मेले मे प्रर्दशन किया गया यह ताजिया खड्डा विद्यायक और ब्लाक प्रमुख और जिला अध्यक्ष प्रधान संघ के अध्यक्ष संतोष तिवारी के अधिन मे बनाया गया ।जिसमे उपस्थित रहे ।मेला के अध्यक्ष तैयब ठीकेदार ,उपाध्यक्ष अब्बूल जब्बार ,ग्राम प्रधान मुस्कीम अंसारी ,मेला कोषाध्यक्ष सबरेआलम मेला प्रबन्धक तारिक अजीज ,ताहिर अल्ली केमटी सदस्यअब्बास अली कमेटी सदस्य ,एजाजूल अंसारी सदस्य तौहीक आलम कमेटी सदस्य केमटी सदस्य वाजिद अल्ली सदस्य आदि मौजूद रहे ।

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel