भारत माता के जयकारों से गूंजा NDUAT कैंपस, निकाली 4 किलोमीटर लंबी तिरंगा रैली

भारत माता के जयकारों से गूंजा NDUAT कैंपस, निकाली 4 किलोमीटर लंबी तिरंगा रैली

स्वतंत्र प्रभात
 
मिल्कीपुर, अयोध्या।आजादी का अमृत महोत्सव के तहत इस बार भी शासन के निर्देश पर अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है। अमृत महोत्सव के अंतर्गत इस बार मेरा माटी मेरा देश और हर घर तिरंगा कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।
इसी कार्यक्रम को लेकर आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कुमारगंज के विद्यार्थियों, अध्यापकों एवं कर्मचारियों ने भारत की आजादी के 76 वें साल का जश्न मनाने के लिए हर घर तिरंगा/मेरा माटी मेरा देश अभियान के तहत सोमवार को  विश्वविद्यालय परिसर के नरेंद्र उद्यान से रैली निकाली। रैली विश्वविद्यालय के छात्राओं समेत लगभग दो हजार लोगों ने शिरकत की।मेरा माटी मेरा देश अभियान के तहत निकाली गई रैली विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ विजेंद्र कुमार सिंह की अगुवाई में शुरू हुई।
 रैली में शामिल लोगों ने चार किलोमीटर की दूरी तय की। तिरंगा यात्रा में शामिल लोगों के हाथों में राष्ट्रीय ध्वज था और वे देशभक्ति के नारे लगा रहे थे। इस दौरान पूरा परिसर व नगर पंचायत कस्बा कुमारगंज भारत माता की जयकारों से गूंज उठा चारों तरफ तिरंगा झंडा लहराकर राष्ट्र के प्रति समर्पण का संदेश दिया।
 विश्वविद्यालय परिसर स्थित नरेंद्र उद्यान से यह यात्रा शुरू की गई। तिरंगा यात्रा विश्वविद्यालय की ओर से आयोजित की गई थी। तिरंगा यात्रा विश्ववद्यालय कैंपस ,गिरजा मोड, कस्बा कुमारगंज होते हुए विश्वविद्यालय के गेट नंबर 1 से आकर प्रशासनिक भवन पर समाप्त हुई। कुलपति डॉ विजेंद्र सिंह ने तिरंगा यात्रा में शामिल छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि इसका मकसद राष्ट्रभक्ति, राष्ट्र गौरव एवं अपनेपन का भाव पैदा करना है।इसी मकसद से तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया।
 इस आयोजन में विश्वविद्यालय कुलपति के सचिव डॉ जसवंत सिंह, अपर निदेशक प्रसार डॉ आर आर सिंह, डॉ संजय पाठक डॉ एके गंगवार, डॉ सुशांत श्रीवास्तव, डॉ नियोगी, डॉ रमेश प्रताप सिंह, डॉ भूपेंद्र सिंह, डॉ डीके द्विवेदी, डॉ आर के दोहरे डॉ एससी बिमल, डॉ आर के दोहरे, डॉ साधना सिंह, डॉ प्रतिभा सिंह ,डॉ सुमन प्रसाद मौर्या, सुरक्षा अधिकारी आर के सिंह एवं एनसीसी, एनएसएस समेत विश्वविद्यालय के छात्र छात्राओं के साथ सभी कर्मचारी मौजूद रहे।

About The Author

Post Comment

Comment List

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

कविता
संजीव-नी। 
संजीव-नी।
संजीव-नीl
संजीव-नी।