प्रख्यात प्रवासी हिंदी साहित्यकार रामदेव धुरंधर के जन्मदिवस के अवसर पर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में होगा राष्ट्रीय साहित्य समारोह - 2023
लखनऊ। युवा उत्कर्ष साहित्यिक मंच उ.प्र. इकाई एवं तुलसी शोध संस्थान
On
लखनऊ के संयुक्त तत्वावधान में, *राष्ट्रीय साहित्य समारोह 2023* का आयोजन, दिनांक 11 जून 2023 को तुलसी शोध संस्थान स्थित सभागार मैं होने जा रहा है l कार्यक्रम में, तीन पुस्तकों का लोकार्पण, क्षय मुक्त भारत की संकल्पना पर आधारित राजेश कुमार सिंह श्रेयस कृत उपन्यास *तुमसे क्या छुपाना* की समीक्षा तथा महान साहित्यकार स्व. जयशंकर प्रसाद की प्रपौत्री श्रीमती कविता कुमारी सहित उत्तर प्रदेश के कोने-कोने से आए हुए लगभग तीस विभूतियों, साहित्यकार , क्षय उन्मूलन कार्यक्रम में विशेष योगदान देने वाले व्यक्तित्वों तथा अन्य समाजसेवियों का सम्मान होना है l
कार्यक्रम के आयोजक एवं वरिष्ठ साहित्यकार राजेश कुमार सिंह "श्रेयस" (अध्यक्ष) एवं रामराज भारती (सूचना एवं प्रचार मंत्री ) युवा उत्कर्ष साहित्यिक मंच (उप्र इकाई ) ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रूप में डॉ. शैलेंद्र भटनागर राज्य क्षय नियंत्रण कार्यक्रम अधिकारी उ प्र , राम किशोर उपाध्याय राष्ट्रीय अध्यक्ष युवा उत्कर्ष साहित्यिक मंच नई दिल्ली, डॉ.दीपक पाण्डेय एवं डॉ नूतन पाण्डेय सहायक निदेशक द्वय, केंद्रीय हिंदी निदेशालय नई दिल्ली, डॉ. राजीव पाण्डेय अध्यक्ष अंतर्राष्ट्रीय शब्द सृजन मंच एवं राम बहादुर मिश्र अध्यक्ष अवध भारती संस्थान, बाराबंकी, विश्वंभर शुक्ला लखनऊ , मुख्य वक्ता के रूप में प्रतिभाग कर रहे हैं l
इनके अतिरिक्त अट्टहास व्यंग पत्रिका के संपादक अनूप श्रीवास्तव, अमृतायन साहित्यिक एवं सांस्कृतिक संस्था के अध्यक्ष डॉ. अशोक अज्ञानी एवं राज्य कर्मचारी साहित्य संस्थान उप्र की महासचिव श्रीमती सीमा गुप्ता का भी व्याख्यान होगा l
कार्यक्रम की अध्यक्षता तुलसी शोध संस्थान के महासचिव पं0 आदित्य द्विवेदी जी करेंगे तथा कार्यक्रम में बीज वक्तव्य की प्रस्तुति डॉ. श्री प्रकाश मिश्रा, वरिष्ठ कहानीकार एवं एसोसिएट प्रोफेसर (केमिस्ट्री) द्वारा की जायेगी l कार्यक्रम का संचालन राजेश कुमार सिंह "श्रेयस" (अध्यक्ष) एवं धन्यवाद भाषण श्री नंदकिशोर वर्मा "जलदूत" (महासचिव) युवा उत्कर्ष साहित्यिक मंच उप्र किया जाएगा l
इस समारोह में युवा उत्कर्ष साहित्यिक मंच नई दिल्ली के केंद्रीय महासचिव ओम प्रकाश शुक्ला, जीवन राय लखनऊ, प्रो.बलराम गुप्ता विभागाध्यक्ष, हिंदी विभाग श्री हर्ष किसान पी जी कॉलेज, बस्ती,
डा. अष्टभुजा मिश्रा, प्रख्यात, रंगकर्मी एवं साहित्यकार, वाराणसी, श्रीमती प्रमिला पाण्डेय संरक्षक, युवा उत्कर्ष साहित्यिक मंच, उप्र, कानपुर नगर, एवं श्री बी पी सिंह, अध्यक्ष विश्व आयुर्वेद परिषद, लखनऊ को भी स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया जाएगा l कार्यक्रम का शुभारंभ प्राख्यात गीतकार एवं कार्यक्रम संयोजक मनीष "मगन" के सरस्वती वंदना के साथ होगा l
ReplyReply allForward |
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
हाईकोर्ट ने फर्जी हस्ताक्षर करने वाले आरोपी को अग्रिम जमानत देने से किया इंकार।
10 Sep 2024 17:08:06
खनन माफिया महेंद्र गोयनका ने रची थी गोलमाल की कहानी।
अंतर्राष्ट्रीय
रूस पर आग उगलने वाले ड्रोन से यूक्रेन ने किया हमला: रूस के जंगलों में लावा से लगी आग
09 Sep 2024 17:08:37
International News यूक्रेन ने रूसी हमले का जवाब देने के लिए खतरनाक ‘ड्रैगन ड्रोन’ का इस्तेमाल शुरू कर दिया है।...
Comment List