अधिवक्ता और उसके साथी की बारात में पिटाई, लूटपाट
स्वतंत्र प्रभात
राहुल जायसवाल की रिपोर्ट
नैनी,प्रयागराज
बंधवा अमिलिया गांव में बारात में शामिल अधिवक्ता एवं उसके साथी को मारा-पीटा गया तथा अधिवक्ता का मोबाइल व 17 हजार रुपये लूट लिया गया। यह घटना रविवार आधी रात के बाद की है। जिसकी नामजद रिपोर्ट अधिवक्ता सतीश कुशवाहा ने सोमवार को नैनी कोतवाली में तहरीर देकर दर्ज कराई है।
इस मामले में अर्जुन पुत्र रामू, जटाशंकर पुत्र भोलानाथ, अजय व विजय पुत्र रामचंद्र पटेल, शिवकुमार पुत्र चंदन, निशु पुत्र बच्चानी यादव, प्रदीप पुत्र मुंशी, अरूण को नामजद आरोपी बनाया गया है। इन लोगों ने एक मत से योजना बनाकर बारात में शामिल अधिवक्ता के साथी अमित कुशवाहा को लात घूसों और डंडे से मारा-पीटा।
इसके बाद गर्दन दबा कर लातों से मारने लगे। हालात बिगड़ते देख अधिवक्ता सतीश ने बीच-बचाव करने की कोशिश की तो उनको भी मारा-पीटा गया। इस दौरान उनका मोबाइल व नगदी लूट कर हमलावर बदमाश भाग गये। अधिवक्ता की शिकायत दर्ज कर नैनी पुलिस पड़ताल में जुटी है।
Comment List