भाजपा प्रत्याशियों की जीत जनपद के किसानों और भाजपा कार्यकर्ताओं की जीत:- मिथिलेश त्रिपाठी

भाजपा प्रत्याशियों की जीत जनपद के किसानों और भाजपा कार्यकर्ताओं की जीत:- मिथिलेश त्रिपाठी

स्वतंत्र प्रभात
अंबेडकरनगर। जनपद की सहकारी संघ के संपन्न हुए चुनाव में भाजपा ने पहली बार जिले में भारी जीत हासिल करते हुए परचम लहराया है।विगत दिनों सहकारी समितियों की हुए चुनाव में भी भाजपा कार्यकर्ताओं ने जनपद की अधिकांश समितियों की सीटें जीत कर भाजपा की झोली में डाला था। शुक्रवार को सम्पन्न हुए सहकारी संघों की चुनाव में भाजपा प्रत्याशियों ने 10 संघों में 8 सीटों पर निर्विरोध जीत दर्ज किया। दो सीटों पर हुए चुनाव में 1बरवा नासिरपुर में भाजपा प्रत्याशी ने विपक्षी पार्टी के प्रत्याशी को हराया और दूसरे पर एक वोट से भाजपा प्रत्याशी चुनाव हारा। भाजपा जिलाध्यक्ष डाक्टर मिथिलेश त्रिपाठी ने सहकारी समितियों और सहकारी संघों की संपन्न चुनावों में जीते सभापतियों और सदस्यों को बधाई देते हुए कहा कि भाजपा प्रत्याशियों की जीत जनपद के किसानों और भाजपा कार्यकर्ताओं की जीत है।

कहा कि समितियों और संघों में मिली भाजपा की ऐतिहासिक जीत में सहकारिता जिला संयोजक राजेश सिंह बबलू और सहकारिता चुनाव जिला प्रभारी मनोज मिश्र की महत्वपूर्ण भूमिका रही है जो बधाई के पात्र हैं।सहकारी समितियों और संघों में जीते भाजपा कार्यकर्ताओं को बधाई देने वालों में मुख्य रूप से विधान परिषद सदस्य डाक्टर हरि ओम पाण्डेय, जिला पंचायत अध्यक्ष श्याम सुंदर वर्मा, पूर्व मंत्री धर्म राज निषाद, पूर्व जिलाध्यक्ष कपिल देव वर्मा, लोक सभा प्रवास योजना संयोजक पूर्व प्रत्याशी अवधेश द्विवेदी, राम प्रकाश यादव, ज्ञान सागर सिंह, यमुना प्रसाद चतुर्वेदी, शिव नायक वर्मा, जिला मीडिया प्रभारी बाल्मीकि उपाध्याय आदि शामिल रहे।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

नेतन्याहू से मुलाकात के बाद जयशंकर का कड़ा संदेश, आतंकवाद पर भारत–इज़राइल एकजुट नेतन्याहू से मुलाकात के बाद जयशंकर का कड़ा संदेश, आतंकवाद पर भारत–इज़राइल एकजुट
International Desk  यरूशलम। भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने इज़राइल की आधिकारिक यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू...

Online Channel